- Hindi News
- Sports
- French Open 2023: Novak Djokovic Carlos Alcaraz Stefanos Tsitsipas Quarter final Showdown
पेरसि16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नोवाक जोकोविच के पास 23वें ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका।
दो बार के चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच 14वीं बार फ्रेंच ओपन के मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्कारेज से हो सकती है। जोकोविच ने प्री क्वार्टर फाइनल में जुआन पाब्लो वेरिलास को हराया। जबकि कार्लोस ने लोरेंजो मुसेटी को हराकर टॉप-8 में पहुंचे हैं।
जोकोविच ने रविवार को एक घंटे 57 मिनट चले प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जुआन पाब्लो वेरिलास को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। अब क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला रूस के करेन खाचनोव से होगी। जिन्होंने अन्य मुकाबले में इटली के लौरेंजो सोनेगो को 1-6, 6-4, 7-6, 6-1 से पराजित किया। खाचनोव ने पहला सेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी की और बाद में लगातार तीनों सेट जीत कर लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। जोकोविच और खाचनोव 9 बार आमने-सामने हुए हैं। जोकोविच को 8 मुकाबले में जीत मिली है। वहीं खाचनोव एक बार ही जीतने में सफल हुए हैं।
जोकोविच क्वार्टरफाइनल में रूस के करेन खाचनोव से भिड़ेंगे।
जोकोविच के पास नडाल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 रह चुके नोवाक जोकोविच के पास सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने में राफेल नडाल को पीछे छोड़ने का मौका है। दोनों ने अब तक बराबर 22-22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। नडाल चोट की वजह से फ्रेंच ओपन से बाहर हैं। ऐसे में जोकोविच अगर फ्रेंच ओपन को जीत लेते हैं तो वह नडाल को पीछे छोड़ सकते हैं।
वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस ने लोरेंजो मुसेटी को हराया
वहीं जोकोविच के बाद वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्कारेज ने भी अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है। 2 घंटे 8 मिनट तक चले मुकाबले में अल्कारेज ने इटली के लोरेंजो मुसेटी को लगातार तीन सेटों में 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। अब क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला टूर्नामेंट के पांचवी सीड यूनान के स्टेफानोस सितसिपास से होगा। अल्कारेज और सितसिपास चार बार आमने-सामने हुए हैं। चारों बार अल्कारेज को जीत मिली है।
वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्कारेज क्वार्टरफाइनल में स्टेफानोस सितसिपास से भिड़ेंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.