फ्रेंच ओपन का ड्रॉ जारी: जोकोविच, नडाल को मैड्रिड ओपन में हराने वाले कार्लोस अल्कराज एक ही ग्रुप में; फाइनल से पहले हो सकती है भिड़ंत
- Hindi News
- Sports
- French Open Draw 2022: Novak Djokovic, Rafael Nadal, Carlos Alcaraz In Same Group
पेरिस2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फ्रेंच ओपन का ड्रॉ जारी हो गया है। 22 मई से शुरू होने वाले इस ग्रैंड स्लैम में डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच, 13 बार के विजेता राफेल नडाल और उभरते स्टार कार्लोस अल्कराज एक ही ग्रुप में शामिल हैं। अल्कराज ने हाल ही में मैड्रिड ओपन टेनिस का खिताब जीता था। उन्होंने खिताब तक के सफर में जोकोविच, नडाल और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया था।
जोकोविच और नडाल का सामना क्वार्टर फाइनल से पहले
दो बार के विजेता और 20 ग्रैंडस्लैम हासिल कर चुके जोकोविच और नडाल क्वार्टर फाइनल से पहले ही एक-दूसरे के आमने- सामने हो सकते हैं। नडाल 22वें ग्रैंड स्लैम के लिए फ्रेंच ओपन में उतरेंगे। नडाल ने अब तक 13 फ्रेंच ओपन के अलावा, 2 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2 विंबलडन ओपन और 4 US ओपन जीते हैं। इस साल की शुरुआत उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताब से की है। वहीं, 2020 में आखिरी बार उन्होंने फ्रेंच ओपन जीता था।
जोकोविच 21वें ग्रैंड स्लैम जीतकर नडाल की बराबरी करने के लिए फ्रेंच ओपन में उतरेंगे। अब तक उन्होंने 20 ग्रैंड स्लैम में 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2 बार फ्रेंच ओपन, 6 बार विंबलडन ओपन और 3 बार US ओपन का खिताब अपने नाम किया है।
मैड्रिड ओपन में कार्लोस अल्कराज ने राफेल नडाल को हराया था।
कार्लोस अल्कराज से सेमीफाइनल में नडाल या जोकोविच भिड़ सकते हैं
मैड्रिड ओपन में नडाल और जोकोविच को हराने वाले कार्लोस अल्कराज से उनकी भिड़ंत सेमीफाइनल में हो सकती है। कार्लोस अल्कराज इस साल 4 खिताब जीत चुके हैं। मैड्रिड ओपन जीतने के साथ ही वह मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले दूसरे युवा खिलाड़ी बने थे। अल्कराज से पहले नडाल ने 2005 में 18 साल की उम्र में मोंटेकार्लो और रोम मास्टर्स के खिताब जीते थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.