फ्रेंच ओपन: इगा और सितसिपास, मेदवेदेव तीसरे दौर में पहुंचे; प्री क्वार्टर फाइनल में नडाल और जोकोविच की हो सकती है भिड़ंत
- Hindi News
- Sports
- French Open 2022 Daniil Medvedev Iga Swiatek Sail Stefanos Tsitsipas Win Enter 3rd Round
पेरिस3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विमेंस वर्ल्ड नंबर वन इगा स्विटेक फ्रेंच ओपन में 30वीं जीत के साथ ही तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। वही मेन्स सिंगल्स में स्टेफानोस सितसिपास और डेनियल मेदवेदेव भी अपने-अपने मैच जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश कर चुके हैं।
इगा स्विटेक के जीतने सिलसिला जारी है। उन्होंने फ्रेंच ओपन में अमेरिकी एलिसन रिस्के को 6-0, 6-2 से हराकर 30वीं जीत दर्ज की। इसके साथ ही वह 2013 में सेरेना विलियम्स की लगातार 34जीत हासिल करने के बाद लगतार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। हालांकि मार्टिना नवरातिलोवा के लगातार 74 जीत से वह काफी दूर हैं। मार्टिना ने 1984 में यह करनामा किया था।
स्विटेक ने अब तक खेले गए पिछले 45 सेटों में से 44 में जीत हासिल कर ली है और इस साल फरवरी में दुबई में हुए टूर्नामेंट में पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन जेलेना ओस्टापेंको से हारने के बाद से अपराजित हैं। वही इस साल 15 बार उन्होंने एक सेट 6-0 से जीता है।
स्टेफानोस सितसिपास भी तीसरे दोर में प्रवेश कर चुके हैं।
वहीं मेन्स सिंगल्स के पिछले साल के उपविजेता स्टेफानोस सितसिपास भी तीसरे दोर में प्रवेश कर चुके हैं। उन्होंने दूसरे राउंउ में चेक क्वालिफायर ज़्डेनेक कोलार को 6-3 7-6 (8) 6-7 (3) 7-6 (7) से हराया।
डेनियल मेदवेदेव ने गुरुवार को दूसरे राउंड में सर्बियाई खिलाड़ी को हराया।
वर्ल्ड नंबर दो डेनियल मेदवेदेव ने गुरुवार को सर्बियाई लास्लो जेरे के खिलाफ 6-3, 6-4, 6-3 से जीत के साथ फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश किया।
मेन्स सिंगल्स में नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल भी तीसरे दौर पर पहुंच गए हैं
प्री क्वार्टर में नडाल और जोकोविच के बीच हो सकता है मुकाबला
मेन्स सिंगल्स में नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल भी तीसरे दौर पर पहुंच गए हैं। अगर दोनों अपने- अपने मैच जीत लेते हैं तो प्री क्वार्टर फाइनल में दोनों का सामना हो सकता है। जोकोविच ने एलेक्स मोलकन को दूसरे राउंड में 6-2, 6-3, 7(7)-6(4) से हराया। अब उनका सामना बडेने से होगा। वहीं, 5वीं सीड राफेल नडाल ने सी मौटेट को 6-3, 6-1, 6-4 से पराजित कर तीसरे दौर में प्रवेश किया है। उनका मुकाबला डच खिलाड़ी बी वैन डे के साथ है। जोकोविच डिफेंडिंग चैंपियन हैं। वे अपने 21वें ग्रैंड स्लैम जीतकर नडाल की बराबरी करने के लिए फ्रेंच ओपन में उतरे हैं। अब तक उन्होंने 20 ग्रैंड स्लैम में 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2 बार फ्रेंच ओपन, 6 बार विंबलडन ओपन और 3 बार US ओपन का खिताब अपने नाम किया है।
वहीं नडाल 22वें ग्रैंड स्लैम के लिए फ्रेंच ओपन में उतरे हैं। नडाल ने अब तक 13 फ्रेंच ओपन के अलावा, 2 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2 विंबलडन ओपन और 4 US ओपन जीते हैं। इस साल की शुरुआत उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताब से की है। वहीं, 2020 में आखिरी बार उन्होंने फ्रेंच ओपन जीता था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.