फैक्ट्री ब्लास्ट में पिता को खोया: घर का सामान बिक गया; ₹10 हजार के लिए इंजरी में भी दौड़ीं, खेलो इंडिया में जीता गोल्ड
भोपाल29 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की 3000 मीटर दौड़ स्पर्धा में 17 साल की बुसरा खान ने गोल्ड मेडल जीता। मध्य प्रदेश के सीहोर की एथलीट ने 10.04.29 मिनट का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया। कॉम्पिटिशन से पहले पैर में इंजरी थी, लेकिन वह 10 हजार रुपए की इंस्पिरेशन लेकर दौड़ीं और मेडल जीतकर मानीं।
यहां तक का सफर बुसरा के लिए आसान नहीं था। कुछ महीनों पहले फैक्टरी ब्लास्ट में पिता चल बसे। घर का सामना तक बिक गया। इसके बाद भी उन्होंने मेहनत जारी रखी और गोल्ड जीता।
खेलो इंडिया गेम्स इस वक्त मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत राज्य के अलग-अलग शहरों में हो रहे हैं। भास्कर की टीम इन शहरों में जाकर एथलीट्स की इंस्पिरेशनल स्टोरी अपने रीडर्स के लिए ला रही है। भास्कर ने बुसरा और उनकी मां से भी खास बातचीत की। आगे स्टोरी में हम उन्हीं के शब्दों में उनके संघर्ष से सफलता की कहानी जानेंगे।
2016 में भोपाल आईं
बुसरा बताती हैं, ‘2016 में 12 साल की उम्र में मैं भोपाल की एथलेटिक्स एकेडमी में सेलेक्ट हुई। यहां कोच एसके प्रसाद की निगरानी में प्रैक्टिस की। स्टेट लेवल पर मेहनत की और नेशनल लेवल पर सेलेक्ट हुई। गोल्ड जीतने का सपना था, 2023 में वह पूरा हुआ। इससे पहले 2019 में ब्रॉन्ज मेडल मिला था।’
बुसरा खान भोपाल में ही ट्रेनिंग लेती है। उन्होंने शनिवार को गोल्ड जीता।
बचपन से ही दौड़ने का शौक
बुसरा ने बताया, ‘मुझे दौड़ना अच्छा लगता है, बचपन से ही दौड़ने का शौक था। अब्बु छोटी बहनों के साथ सीहोर के ग्राउंड ले जाते थे। जब तक वो थे, तब तक सब ठीक था। लेकिन, उनके चले जाने के बाद परेशानियां बढ़ गईं।’
फैक्ट्री ब्लास्ट में चल बसे पिता
बुसरा ने कहा, ‘पिछले साल मई में सीहोर की केमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट में पिता का देहांत हो गया। फैक्ट्री में मजदूरों के लिए मकान बने हैं। वहीं, मेरा पूरा परिवार रहता था। ब्लास्ट के समय पिता फैक्ट्री की वर्कशॉप में काम कर रहे थे। मां और छोटी बहनें घर में थीं। जब ये खबर पता चली तब मैं एकेडमी में ही थी।’
घर का सामान तक बिक गया
बुसरा की मां शहनाज खान ने बताया, ‘लड़कियों के पिता के चले जाने के बाद घर का सारा सामान बिक गया। राशन भी दूसरों की मेहरबानी से आने लगा। फैक्ट्री में बना क्वार्टर तक छोड़ना पड़ गया। बुसरा एकेडमी में है लेकिन छोटी बहनों ने ग्राउंड जाना छोड़ दिया।’
मां और दोनो बहनों के साथ बुसरा।
किराए के मकान में है परिवार
बुसरा ने बताया, ‘मां अब दोनों बहनों के साथ किराए के मकान में रहती हैं। पिता को मिले मुआवजे से घर का किराया जाता है। सरकार ने अब हम तीनों बहनों की पढ़ाई फ्री कर दी है। मैं कॉलेज में हूं, छोटी बहन दरख्शा नौवीं में और आरिया सातवीं कक्षा में है।’
वह बोलीं कि कोच सर कभी-कभी मदद कर देते हैं। वह राशन दिलवाते हैं। कई बार जिला प्रशासन से भी मदद मिल जाती है।
‘देश के लिए मेडल जीते बेटी’
बुसरा भोपाल स्थित एकेडमी में ही रहती हैं। जहां उन्हें बेसिक सुविधाओं के साथ दौड़ने के लिए हर तरह की फेसिलिटी अवेलेबल है। मां का सपना है कि बेटी देश के लिए मेडल जीते। उन्होंने बताया कि बेटी कॉम्पिटिशन में इनाम के पैसे भी उन्हें दे देती है ताकि घर की जरूरतें पूरी हो सके।
इंजर्ड थी, लेकिन 10 हजार के लिए दौड़ीं
मां ने बताया कि कॉम्पिटिशन से पहले बेटी के बाएं पैर में चोट थी। लेकिन, 10 हजार रुपए जीतने के लिए वह दौड़ी और मेडल जीतकर मानी। दरअसल, एमपी सरकार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गोल्ड जीतने वाले एथलीट्स को स्कॉलरशिप और जेब खर्च के लिए 10 हजार रुपए देती है। इन पैसों से बुसरा अपने परिवार की आर्थिक जरूरतें पूरी करती हैं।
मेडल जीतने के बाद बुसरा कोच एसके प्रसाद के साथ।
‘पिता होते तो खुश होते’
बुसरा ने बताया कि रेस से पहले वह काफी नर्वस थीं। लेकिन कोच सर ने हौसला अफजाई की। रेस के दौरान वो लगातार मुझे गाइड कर रहे थे। जीत के बाद बुसरा इमोशनल होकर बोलीं, ‘मेडल मेरे लिए काफी अहम है। पिता यहां होते तो ज्यादा खुश होते। ये मेडल उन्हीं के लिए है।’
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.