फैंटेसी से रियल गेम में उतरेगा DREAM-XI: IPL टेलीकास्ट राइट्स रेस में वर्चुअल गेमिंग प्लेटफॉर्म भी; इसके ऐप पर 10 करोड़ एक्टिव यूजर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL Media Rights Dream11; Know Everything About IPL Media Rights Tender Auction Process And BCCI Earnings
मुंबई7 मिनट पहले
इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स बेचकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को बड़ा फायदा मिलने वाला है। 2023 से 2027 तक पांच सीजन के राइट्स की नीलामी से बोर्ड 7.2 बिलियन डॉलर (करीब 54 हजार करोड़ रुपए) की कमाई कर सकता है। अब तक टीवी 18 वायकॉम, डिज्नी, सोनी, जी, अमेजन ने डॉक्युमेंट्स खरीदे हैं। अब इस रेस में फैंटेसी टीमों की कंपनी ड्रीम इलेवन भी उतर आई है।
क्या है ड्रीम इलेवन?
ड्रीम 11 को 2008 में हर्ष जैन, भावित शेठ और वरुण डागा ने मिलकर बनाया था। 2012 में उन्होंने क्रिकेट प्रशंसकों के लिए भारत में फैंटेसी स्पोर्ट्स शुरू किया। 2014 में कंपनी ने 1 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स की रिपोर्ट दी, जो 2016 में 2 मिलियन और 2018 में बढ़कर 45 मिलियन हो गई। फिलहाल ड्रीम 11 के 100 मिलियन (10 करोड़) रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। ड्रीम इलेवन का मुख्यालय मुंबई में है।
मीडिया राइट्स की नीलामी के बारे में सब कुछ जानिए 5 पॉइंट में
1. डॉक्युमेंट 10 मई तक खरीदे जा सकते हैं
मीडिया राइट्स के टेंडर डॉक्युमेंट्स 10 मई तक खरीदे जा सकते हैं। इसके बाद करीब एक महीने तक जमा किए गए डॉक्युमेंट्स की जांच होगी और जून के दूसरे सप्ताह में नीलामी जीत कर राइट्स हासिल करने वाली कंपनियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
2. चार अलग-अलग बकेट की होगी नीलामी
BCCI इस बार मीडिया राइट्स के चार अलग-अलग बकेट की नीलामी कर रहा है। पहला बकेट भारतीय उपमहाद्वीप में टीवी राइट्स का है। दूसरा बकेट डिजिटल राइट्स का है। तीसरे बकेट में 18 मैच शामिल किए गए हैं। इन 18 मैचों में सीजन का पहला मैच, वीकएंड पर होने वाले हर डबल हेडर में शाम वाला मैच और चार प्लेऑफ मुकाबलों को रखा गया है। चौथे बकेट में भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर के प्रसारण अधिकार शामिल हैं।
3. बेस प्राइस 32,890 करोड़ रुपए
BCCI ने सभी चार बकेट को मिलाकर कुल 32,890 करोड़ रुपए का बेस प्राइस तय किया है। हर मैच के टेलीविजन राइट्स का बेस प्राइस 49 करोड़ रुपए रखा गया है। वहीं, एक मैच के डिजिटल राइट्स का बेस प्राइस 33 करोड़ रुपए रखा गया है। 18 मैचों के क्लस्टर में हर मैच का बेस प्राइस 16 करोड़ रुपए है। भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर के राइट्स के लिए प्रति मैच बेस प्राइस 3 करोड़ रुपए है। इस तरह कुल रकम 32,890 रुपए होती है। बोर्ड को उम्मीद है कि उसे करीब 54 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे।
4. दो दिन होगी राइट्स की नीलामी
बोर्ड ने बताया है कि पहले और दूसरे बकेट की नीलामी एक दिन होगी। वहीं, तीसरे और चौथे बकेट की नीलामी उसके अगले दिन की जाएगी। यह प्रक्रिया ई-ऑक्शन के जरिए पूरी होगी। पहले बकेट की विजेता कंपनी को दूसरे बकेट के लिए दोबारा बोली लगाने की इजाजत होगी। यानी अगर दूसरा बकेट किसी और कंपनी ने खरीदा है तो पहला बकेट खरीदने वाली कंपनी उससे ज्यादा रकम देकर उसे हासिल कर सकती है। इसी तरह दूसरे बकेट की विजेता कंपनी को तीसरे बकेट के लिए फिर से बोली लगाने की इजाजत होगी।
5. भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स भारतीय कंपनी को ही
BCCI ने बताया है कि भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स के लिए सिर्फ वही कंपनी बोली लगा सकती है जो भारत में रजिस्टर्ड ब्रॉडकास्टर हो और उसका नेटवर्थ 1 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा हो। दूसरे, तीसरे और चौथे बकेट के लिए बोली लगाने वाली कंपनी का नेटवर्थ कम से कम 500 करोड़ रुपए होना जरूरी है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.