फेस्टिव कैंपेन से विवादों में फैब इंडिया: दिवाली पर शुरू किए जश्न-ए-रिवाज कैंपन का जमकर विरोध, ट्विटर यूजर्स ने इसे बताया शर्मनाक
नई दिल्ली36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लाइफस्टाइल प्रोडक्ट से जुड़ी कंपनी फैब इंडिया अपने फेस्टिव कैंपेन को लेकर विवादों में आ गई है। ट्विटर पर इस कैंपेन को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, कंपनी ने दिवाली से पहले जश्न-ए-रिवाज नाम से एक कैंपेन शुरू किया है। इसे लेकर कंपनी ने एक ट्वीट में लिखा, ‘जैसा कि हम प्यार और प्रकाश के त्योहार का वेलकम करते हैं, फैब इंडिया का जश्न-ए-रियाज़ एक ऐसा कलेक्शन है जो इंडियन कल्चर को खूबसूरती से श्रद्धांजलि देता है।’ फैशन मैगजीन वोग में हाल ही में इसे कैंपन से जुड़ा एक आर्टिकल पब्लिश हुआ था।
फैब इंडिया का बेहद शर्मनाक बयान
कई लोगों को फैब इंडिया की ये कैंपेन पसंद नहीं आई। मणिपाल ग्बोबल एजुकेशन के चेयनमैन मोहनदास पाई ने इस कैंपेन पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया, ‘दीपावली पर फैब इंडिया का बेहद शर्मनाक बयान! जैसे दूसरे के लिए क्रिसमस और ईद है वैसे ही यह एक हिंदू धर्म का त्योहार है! ऐसा बयान एक धार्मिक त्योहार को खत्म करने की सोची-समझी कोशिश को दिखाता है!’
विदेशी शब्दों का प्रयोग हमारी विरासत को नष्ट करने का प्रयास
अगले ट्वीट में मोहनदास पाई ने एक यूजर को जवाब दिया, ‘आप समझे नहीं! एक हिंदू त्योहार के लिए विदेशी शब्दों का प्रयोग हमारी विरासत को छीनने और इसे नष्ट करने का प्रयास है! आप दिवाली के बाद किसी भी ब्रांड नेम का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल इसे दिवाली से जोड़ना एक विकृत मानसिकता को दर्शाता है!’
जानबूझकर किए गए इस दुस्साहस का आर्थिक नुकसान उठाना होगा
भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने भी इस पर अपनी नाराजगी जताई। तेजस्वी ने कहा, ‘दीपावली जश्न-ए-रिवाज नहीं है। जानबूझकर किए गए इस दुस्साहस का आर्थिक नुकसान उठाना होगा।’ उनके अलावा बीजेपी यूपी के प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने ट्वीट किया, ‘फैब इंडिया के कपड़े बहुत महंगे हैं और धोने के बाद बेकार हो जाते हैं, दूसरे ब्रांड्स में शिफ्ट होने की जरूरत है।’
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.