फेडरर और नडाल को रोता देख भावुक हुए विराट: बोले- यही खेल की खूबसूरती है, यह मेरे लिए इस दुनिया की सबसे खूबसूरत तस्वीर
स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपना आखिरी मुकाबला राफेल नडाल के साथ खेला। अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक की जोड़ी ने नडाल और फेडरर की जोड़ी को 4-6, 7-6, 11-9 से हराया। 41 साल के फेडरर मैच खत्म होने के बाद बेहद भावुक हो गए। वो रोते हुए दिखें। इस दौरान करीब दो दशक तक उनके खिलाफ खेले राफेल नडाल भी अपने आंसू को नहीं रोक पाए। दोनों की रोते हुए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस भावुक तस्वीर पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी एक पोस्ट किया है जिसकी जमकर तारीफ हो रही है।
राफेल नडाल और रोजर फेडरर एक दूसरे के खिलाफ 40 मुकाबला खेले।
विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, ‘किसने सोचा था कि दो प्रतिद्वंदी एक-दूसरे के लिए ऐसा महसूस कर सकते हैं। यही खेल की खूबसूरती है। यह मेरे लिए खेल की दुनिया से जुड़ी सबसे खूबसूरत तस्वीर है। जब आपके साथी आपके लिए आंसू बहा रहे हैं तो आप जानते हैं कि ईश्वर ने जो आपको हुनर दिया है, उसके साथ आप कैसे बेहतर कर पाए। इन दोनों खिलाड़ियों के लिए सम्मान के अलावा कुछ नहीं।’
आपको बता दें कि कोहली फेडरर के बहुत बड़े फैन हैं। नीचे दोनों की कुछ तस्वीर आपको दिखाते हैं…
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फेडरर का मैच देखने ऑस्ट्रेलिया ओपन 2019 में गए थे।
अनुष्का भी टेनिस की बहुत बड़ी फैन है। उन्हें भी कई बार टेनिस का मैच देखते हुए देखा गया है।
40 बार एक दूसरे के खिलाफ खेले नडाल और फेडरर
राफेल नडाल और रोजर फेडरर 40 बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं। नडाल को 24 मैच और फेडरर को 16 मुकाबलों में जीत मिली है। अपने आखिरी मैच के दिन फेडरर ने कहा ‘कहीं न कहीं हम सब इस पल से गुजरते हैं। यह शानदार दिन था। मैं खुश हूं, दुखी नहीं हूं। यहां होना गर्व की बात है। मैं आखिरी बार अपने जूतों के फीते बांधकर बेहद खुश हूं, यहां सब मेरे लिए कुछ आखिरी बार था। मैं तनाव में नहीं आया। हालांकि, मुझे अहसास था कि कुछ तो होने वाला है, लेकिन मैच शानदार था। नडाल के साथ खेलना और सभी दिग्गजों का यहां होना शानदार था। सभी का शुक्रिया।’
दोनों के बीच खेले गए 40 मुकाबलों में फेडरर ने 16 और नडाल ने 24 मैच जीते हैं।
2018 में जीता था आखिरी ग्रैंड स्लैम
फेडरर ने 28 जनवरी 2018 को अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। तब उन्होंने खिताबी मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को हराया था। उसी समय वह 20 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे।
2021 के जून में खेले गए फ्रेंच ओपन के चौथे राउंड में पहुंचने के बावजूद फेडरर ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था। उन्होंने विंबलडन के लिए खुद को फिट रखने के लिए यह फैसला लिया था। क्वार्टर फाइनल में उन्हें सीधे सेटों में हार मिली थी। इसके बाद से ही उन्हें कोर्ट पर खेलते नहीं देखा गया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.