फुटबॉल वर्ल्ड कप से पहले 5 बड़े खिलाड़ी चोटिल: सादियो माने के बाद फ्रांस के करीम बेंजेमा टूर्नामेंट से हटे
- Hindi News
- Sports
- Fifa World Cup 2022 France Karim Benzema Ruled Out Of World Cup Due To Injury
दोहा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
23 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच खेलेगा फ्रांस।
आज से कतर में FIFA वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। लेकिन, दर्शकों के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े खेल इवेंट में खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है। अब वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा चोट के कारण टूर्नामेंट से हट गए हैं।
फ्रेंच फुटबॉल संघ ने शनिवार को यह जानकारी दी। बेंजेमा अपनी बाईं जांघ में चोट के चलते बाहर हुए और उन्हें तकरीबन तीन-चार हफ्तों की रिकवरी से गुजरना होगा।
याद दिला दें कि बेंजेमा को एक महीने पहले फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित बैलन डी’ओर मिला था।
अब तक ये खिलाड़ी हटे
इस टूर्नामेंट से कई खिलाड़ी हट चुके हैं। लेकिन, 5 नाम ऐसे हैं, जो हाल ही में चोटिल होकर बाहर हुए हैं।
- निकोलस गोंजालेज, अर्जेंटीना गुरुवार को चोटिल हुए। अब तक अर्जेंटीना 3 खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं।
- जोक्विन कोरिया, अर्जेंटीना गोंजालेज के साथ कोरिया के चोटिल के कारण वर्ल्ड कप के हटने की सूचना आई।
- जोस लुइस गया, स्पेन गाया की जगह बार्सिलोना के लिए क्लब फुटबॉल में खेलने वाले अलेंजांद्रो ब्लेड को शामिल किया।
- सादियो माने, सेनेगल माने को चोट के बावजूद भी टीम में चुना गया था। लेकिन, वे समय पर रिकवरी नहीं कर सके।
माने 2 दिन पहले हटे
शुक्रवार को सेनेगल के कप्तान और स्टार फॉरवर्ड सादियो माने चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वे इंजरी से रिकवर कर रहे थे। माने ने सेनेगल के लिए अब तक खेले 92 मैच में 33 गोल दागे हैं। पहले वे इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लिवरपूल की ओर से खेलते थे। अब वे बायर्न म्यूनिख का प्रतिनिधित्व करते हैं।
पिछले वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल सके थे बेंजेमा
रियाल मैड्रिड का यह खिलाड़ी इस बार भी वर्ल्ड कप में हिस्सा ले। बेंजेमा पिछला संस्करण भी विवादों के चलते नहीं खेल पाए थे और 8 साल बाद एक बार फिर उनके वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। वह 2014 में आखिरी बार वर्ल्ड कप खेले थे जिसमें जर्मनी की टीम चैंपियन बनी थी।
यहां देखिए बेंजेमा का करियर…
बेंजेमा ने पिछले सीजन में रियाल मैड्रिड के लिए 46 मैचों में 44 गोल किए थे। इसमें ला लीगा में 27 गोल शामिल थे। बेजेंमा ने चैंपियंस लीग के 12 मैचों में 15 गोल दागे हैं।
अब फ्रांस का शेड्यूल…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.