फुटबाॅल में भारत ने म्यांमार को 1-0 से हराया: अनिरुद्ध थापा ने स्कोर किया गोल, ट्राई सीरीज का अगला मैच किर्गिजस्तान के खिलाफ
इम्फाल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ISL यानी इंडियन सुपर लीग अब खत्म हो चुकी है। अब इंटरनेशनल फुटबॉल का भी आगाज हो गया है। इस समय भारतीय फुटबॉल टीम किर्गिजस्तान और म्यांमार के खिलाफ ट्राई सीरीज खेल रही है। पहला मैच सोमवार को भारत और म्यांमार के बीच मणिपुर की राजधानी इम्फाल में खेला गया। भारत ने यह मुकाबला 1-0 से जीता।
मैच के पहले हाफ के एक्स्ट्रा टाइम में भारत के अनिरुद्ध थापा ने इकलौता गोल दागा। हालांकि, पूरे मैच के दौरान भारत ने ही दबदबा बनाए रखा। भारत अगला मैच किर्गिजस्तान के खिलाफ 28 मार्च को खेलेगा।
पहले हाफ में चांस बनाए
भारतीय विंगर्स बिपिन सिंह और लालियानजुआला चांग्ते शुरू से ही फिल्ड में एक्टिव दिखे। कप्तान सुनील छेत्री ने कई बार क्रॉस कर गोल का चांस बनाने का प्रयास किया। वहीं जैक्सन सिंह ने भी शानदार प्रदशर्शन किया। उन्होंने म्यांमार के खिलाफ शानदार डिफेंस किया।
आखिर में गोल आया राइट बैक से राहुल भेके ने म्यांमार के पाले में क्रॉस किया। वहां सही समय पर सही जगह थापा खड़े थे। उन्होंने बिना कोई गलती किए बॉल को गोलपोस्ट के अंदर पहुंचा दिया।
लालियानजुआला चांग्ते को ISL के 2022-23 सीजन में गोल्डन बॉल मिली। यह अवार्ड सीजन के बेस्ट खिलाड़ी को दिया जाता है।
दूसरे हाफ में नहीं आया गोल
भारत के हेड कोच इगोर स्टिमाक दूसरे हाफ में मोहम्मद यासिर की जगह सुरेश वांगजाम को लेकर आए। इसके तुरंत बाद, लोकल प्लेयर नौरेम महेश सिंह ने अपनी शुरुआत की, क्योंकि उन्होंने और मनवीर सिंह ने बिपिन सिंह और चांगते की जगह ली।
छेत्री ने थापा को क्रॉस दिया और थापा ने दूसरे हाफ में फिर गोल दाग दिया। लेकिन रेफरी ने इसे ऑफसाइड करार दिया गया। जैसे-जैसे समय बीतता गया, जमशेदपुर एफसी के मिडफील्डर ऋत्विक दास को भी डेब्यू का मौका मिल गया। दास और रोशन सिंह ने आकाश मिश्रा और थापा की जगह ली।
फीफा रैंकिंग में भारत 106वें नंबर पर
फीफा वर्ल्ड फुटबॉल मेंस टीम रैंकिंग में भारत इस समय 106 वें नंबर पर है। म्यांमार 159वी पोजीशन पर है। 20वें नंबर पर जापान एशिया की टॉप टीम है। वहीं, श्रीलंका 207 पॉइंट्स के साथ एशिया की सबसे कमजोर टीम है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.