फीफा वर्ल्ड कप क्वार्टरफाइनल 1: पिछली बार की फाइनलिस्ट टीम का मुकाबला 5 बार की विजेता ब्राजील से, जानिए स्टार्टिंग लाइनअप और हेड टू हेड
- Hindi News
- Sports
- World Football Fifa World Cup 2022 Croatia Vs Brazil Predicted Lineup Head To Head
14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज से क्वार्टर फाइनल का रोमांच शुरू होने जा रहा है। पहला क्वार्टर फाइनल मैच ब्राजील और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा। 2018 वर्ल्ड कप में क्रोएशिया डार्क हॉर्स थे। वे फाइनल तक पहुंचे थे। वहीं इस साल ब्राजील को वर्ल्ड कप का दावेदार माना जा रहा है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला आज कतर के एजुकेशनल सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार, मैच आज रात 8:30 बजे होगा।
पहले देखिए दोनों टीमों का हेड टू हेड क्रोएशिया और ब्राजील चार बार मुकाबला हुआ है , इसमें 3 बार ब्राजील जीता है, वहीं, एक मैच ड्राॅ रहा। पहली बार दोनों टीम 2006 वर्ल्ड कप में मिली थी, जब ब्राजील 1-0 से जीता था। वहीं दूसरी बार दोनों टीमें 2014 वर्ल्ड कप में एक दूसरे के खिलाफ खेली थी, जिसमें नेमार में दो गोल दाग कर ब्राजील को 3-1 से जीताया था। दोनों टीमें आखिरी बार 2018 में मिली। इसमें ब्राजील ने फ्रेंडली मैच में क्रोएशिया को 2-0 से हराया था।
क्रोएशिया ने खेले 4 में से 3 ड्रॉ
क्रोएशिया ग्रुप स्टेज में अपने तीन गेम से 5 पॉइंट लेकर ग्रुप F से मोरक्को के बाद दूसरे स्थान पर क्वालीफाई किया। उन्होंने कनाडा के खिलाफ 4-1 से जीतने के बाद मोरक्को और बेल्जियम के खिलाफ 0-0 से ड्रा खेला। राउंड ऑफ 16 में उसने जापान के खिलाफ संघर्ष किया। मैच 1-1 से समाप्त हुआ। क्रोएशिया ने पेनाल्टी शूट-आउट 3-1 से जीता।क्रोएशिया का अब तक का रिकॉर्ड देखे तो 4 मैच में सिर्फ 5 गोल किए है। साथ ही टारगेट की तरफ कुल 20 शॉट मारे। अगर टीम को जीतना है तो ब्राजील के खिलाफ उन्हें अटैकिंग गेम खेलना होगा।
ब्राजील का गेम अटैकिंग
दूसरी ओर ब्राजील ने अटैकिंग फुटबॉल खेला है। ग्रुप G के स्टेज मुकाबलों में सर्बिया और स्विजरलैंड को हारने के बाद क्वालीफाई कर लिया था। हालांकि ब्राजील अपना आखिरी मैच कैमरून के खिलाफ हारा था। राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में ब्राजील ने साउथ कोरिया को एकतरफा मुकाबले में 4-1 से हराया। ब्राजील ने 4 मैच में कुल 7 गोल किए। वहीं, टीम ने टारगेट की ओर 30 शॉट मारे। गेम में ब्राजील अटैकिंग अप्रोच रख रहा है। टीम के सभी फॉरवर्ड प्लेयर्स लय में है। टीम में रिचारलीसन के नाम सर्वाधिक 3 गोल है।
दोनों टीमों का संभावित स्टार्टिंग लाइनअप
क्रोएशिया (3-4-3): लिवाकोविच (गोलकीपर), जुरानोविक, डेंजेन लॉवरेन, ग्वर्डिओल, सोसा, कोवासिच, ब्रोजोविक, लुका मोड्रिच, क्रेमरिच, पेटकोविक और इवान पेरिसिच।
ब्राजील (4-2-3-1): एलिसन बेकर(गोलकीपर), इडर मिलिटाओ, थियागो सिल्वा, मार्क्विनहोस, डानिलो, कैसेमिरो, लुकास पैक्वेटा, राफिन्हा, नेमार, विनीसियस जूनियर और रिचारलीसन ।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.