फीफा वर्ल्ड कप एन्थम ‘लाइट द स्काई’ हुआ रिलीज: डांस से नोरा फतेही ने बिखेरा जलवा, 20 नवंबर से होगा टूर्नामेंट का आगाज
3 मिनट पहले
फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट FIFA वर्ल्ड कप 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। इसकी मेजबानी एशियाई देश कतर कर रहा है। इसी बीच फीफा ने वर्ल्ड कप के लिए आज अपना एन्थम सॉन्ग ‘लाइट द स्काई’ रिलीज कर दिया है। इस गाने में नोरा फतेही भी डांस करती नजर आ रही हैं। फीफा ने इसके वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल और ट्विटर पर शेयर किया है। नोरा के पहले जेनिफर लोपेज, शकीरा भी फीफा वर्ल्ड कप में परफॉर्म कर चुकी हैं।
शकीरा और जेनिफर भी कर चुकी हैं परफॉर्म
इससे पहले FIFA वर्ल्डकप में शकीरा और जेनिफर लोपेज भी परफॉर्म कर चुकी हैं। नोरा फतेही फीफा के संगीत वीडियो में शामिल होने वाली अगली कलाकार हैं, जो इस साल फीफा में डांस परफॉर्मेंस करते हुए नज़र आएँगी। नोरा जिस गाने पर परफॉर्म करेंगी उसे फेमस म्यूजिक निर्माता रेडऑन ने तैयार किया है, जो दुनिया के फेमस रिकॉर्ड निर्माताओं में से एक है। इससे पहले भी रेडऑन ने पहले भी फीफा के गानों पर भी काम किया है जैसे शकीरा के वाका वाका और ला ला ला।
क्लोजिंग और ओपनिंग सेरेमनी होगा नोरा का परफॉर्मेंस
बता दें कि नोरा FIFA के ओपनिंग और क्लोजिंग दोनों सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी। उन्होंने इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया गया है, जो किसी भी कलाकार के लिए रेयर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा क्लोजिंग सेरेमनी में लोकप्रिय हिंदी गाने पर डांस करती नजर आएंगी।
32 टीमें 64 मुकाबले खेलेंगी
यह पहली बार होगा जब कोई मिडिल ईस्ट देश FIFA वर्ल्ड कप को होस्ट करेगा। इस टूर्नामेंट में 32 टीमें कुल 64 मैच खेलेंगी। दुनियाभर के बेस्ट फुटबॉलर्स इसमें हिस्सा लेंगे। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर मेसी और इंटरनेशनल फुटबॉल के हाईएस्ट गोल स्कोरर रोनाल्डो भी इसमें खेलेंगे। दोनों प्लेयर्स का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।
कतर करेगा मेजबानी
इस साल FIFA वर्ल्ड कप की मजेबानी कतर करेगा। यह फीफा वर्ल्ड कप का 22 वां संस्करण है। एशिया में दूसरी बार वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। इससे पहले 2002 में जापान और दक्षिण कोरिया ने मिलकर वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। वर्ल्ड कप के इतिहास में कतर मेजबानी करने वालों में सबसे छोटा देश है। 30 लाख की जनसंख्या वाला देश FIFA वर्ल्ड कप के दौरान 15 लाख विसिटर्स के आने की उम्मीद जता रहा है।
कतर के 5 शहरों के कुल 8 स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे। सभी स्टेडियम राजधानी दोहा के 55 किलोमीटर रेडियस में स्थित हैं। खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम 1976 से ऑपरेशनल है। बाकी सभी स्टेडियम पिछले 3 सालों में वर्ल्ड कप के लिए बनाए गए है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.