- Hindi News
- Business
- WebODoctor: An Inspirational Story Of A Micro Startup To A Formative Company
भोपाल4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हम जानते हैं कि आप माइक्रो स्टार्ट-अप शब्द के बारे में सोच रहे होंगे। यहां से ही सभी कंपनी अपनी शुरुआत करती हैं। आज हम यहां अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं ताकि आने वाली पीढ़ियों को और अधिक जानकारी मिल सके, इससे वो अपने स्टार्टअप्स को आगे बढ़ा सकें एवं देश की तरक्की में युवा पीढ़ी और अच्छे कार्य कर अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर सके। ऐसी ही कुछ कहानी है भोपाल के चार युवा टेक्नोक्रैट्स की जिन्होंने अपनी माइक्रो स्टार्ट-अप को आज देश की तेजी से आगे बढ़ती डिजिटल कंपनी के रूप में खड़ा किया है। हम बात कर रहे है WebOdoctor Digital and IT Solutions LLP की।
राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर 200+ प्रोजेक्ट्स के साथ निरंतर आगे बढ़ रहे
ये सफलता का सफर WebOdoctor Digital and IT Solutions LLP, के नाम से टीम द्वार 5 अगस्त 2017 को माइक्रो स्टार्टअप के तौर पर शुरू हुआ। इसके अतंगर्त विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे ऑनलाइन सॉफ्टवेयर, वेबसाइट डेवलपमेंट, मोबाइल एप्लीकेशन, डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, बुक एवं प्रोडक्ट लान्चेस आदि शामिल हैं, हमने 22.7.2022 भोपाल, मुंबई और सिएटल में अपने पदचिह्नों के साथ राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर 200+ प्रोजेक्ट्स के साथ निरंतर आगे बढ़ रहे है |
हमारा मुख्य उद्देश्य सभी ऑनलाइन ऑफलाइन बिजनेस को समर्पित रूप से सहयोग करना
हमारा मुख्य उद्देश्य देश, विदेश में स्थापित कॉर्पोरेट्स, स्टार्टअप्स एवं सभी प्रकार के ऑनलाइन ऑफलाइन बिजनेस को समर्पित रूप से सहयोग करना एवं साथ ही वेबोडॉक्टर के अनुभवशील व्यवस्थापक हमेशा ही अपने अनुभवों को फ्री कंसल्टेंसी के रूप प्रदान कर सभी बिज़नेस को उनके आवश्यकता के अनुरूप सहायता प्रदान करते हैं। कंपनी के निजी हितों को ध्यान में न रखते हुए अपने क्लाइंट्स को आवश्यकता के अनुरूप नॉलेज शेयर कर उनके बिजनेस को ब्रांड के रूप में स्थापित करवाना एवं बिजनेस बढ़ाने में हेल्प करना हमेशा ही वेबोडॉक्टर टीम की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है |
हमारी स्थापना के 5 साल का जश्न जो हर दिन बढ़ रहा है इसी के साथ आज हम कुछ पॉइंट्स को भी यहां साझा कर रहे है जो की हर स्टार्टअप्स के लिए हेल्पफुल होते है…जैसे,
- समय सीमा और बजट पर मिस काउंट
- कार्य में अच्छा आउटपुट न मिलना
- प्रोजेक्ट का आकलन न कर पाना
- तकनीक के साथ कम गति मिलना
- प्रोडक्ट एवं कॉन्सेप्ट की समझ न होना
- कार्य समय पर डिलीवर न कर पाना
- पेमेंट्स एकत्र करने में विफल होना
कुछ बातें जो आपको कठिन समय में सीखना चाहिए जैसा की शुरुआत में देखने को मिलता है और लाखों स्टार्टअप इन्ही सब कारणों के चलते अपने स्टार्टअप बंद कर देते हैं इसीलिए कठिन समय में भी हमें संभावनाओं की तलाश निरंतर रूप से करना चाहिए एवं कभी हार न मानते हुए अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव रखना चाहिए।
WebOdoctor, अपने इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आगे भी इसी प्रकार गुणवत्ता के साथ अपनी सभी सेवाओं को जारी रखेगा एवं आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद।www.webodoctor.com
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.