फीचर आर्टिकल: योग गुरू बाबा रामदेव समर्थित रुचि सोया ने 4300 करोड़ का फॉलो ऑन पब्लिक इशू जारी किया, 24 से 28 मार्च तक खुला रहेगा एफपीओ
- Hindi News
- Business
- Yoga Guru Baba Ramdev Backed Ruchi Soya Releases 4300 Cr Follow On Public Issue
5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अगस्त 2021 में रुचि सोया को सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) से अधिकृत मंजूरी मिली थी, दिवालिया एवं दिवाला संहिता प्रक्रिया के तहत पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में इस कंपनी का इसके न्यूट्रीला ब्रांड उत्पादों के नाम के साथ 4,350 करोड़ रुपए में अधिगृहण किया था।
खाद्य तेलों के क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी के रूप में रुचि सोया की पूरी वैल्यू चेन में मौजूदगी है, यह कंपनी न्यूट्रीला, सनरिच, महाकोश, रुचि नं.1 और रुचि गोल्ड जैसे ब्रांड नामों से अपने उत्पादों की मार्केटिंग करती है।
एफपीओ से मिले पैसों से कर्ज का भुगतान
यह घोषणा की गई है कि एफपीओ के माध्यम से जो भी राशि प्राप्त होगी, उसका इस्तेमाल विभिन्न बकाया कर्ज के पुनर्भुगतान के अलावा कंपनी के अन्य सामान्य कोरपोरेट उद्देश्यों में और वृद्धिशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। यह जानना भी जरूरी होगा कि रुचि सोया देश के सोया फूड के क्षेत्र में सबसे अग्रणी है, कंपनी द्वारा 1980 में लॉन्च किया गया न्यूट्रीला ब्रांड इसे मार्केट लीडर्स में शुमार करता है।
अधिग्रहण से रुचि सोया से लाभ
अधिग्रहण से रुचि सोया को आयुर्वेदिक कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के संपूर्ण भारत में फैले डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का फायदा मिलने के अलावा राष्ट्रीय फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) के क्षेत्र में महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारी मिलने में मदद मिली है, जिससे समूह व्यापक पहुंच के साथ व्यापक रूप से बाजार में तालमेल बैठा रहा है।
एफपीओ का उद्देश्य रुचि सोया को एक वैश्विक नाम बनाना
रुचि सोया के प्रवक्ता ने बताया कि फॉलो-ऑन पब्लिक इशू यानी एफपीओ से जो भी राशि प्राप्त होगी उसका उपयोग विभिन्न बकाया ऋणों के पुनर्भुगतान के अलावा कंपनी के अन्य सामान्य कारपोरेट उद्देश्यों में और वृद्धिशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। साथ ही रुचि सोया इस एफपीओ के माध्यम से जुटाई गई पूंजी की मदद से भविष्य में एफएमसीजी के साथ ही एफएमएचजी उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने परिचालन को एकीकृत करेगी।
इस एफपीओ का अंतिम उद्देश्य रुचि सोया को एक वैश्विक रूप से मान्यता प्राप्त नाम बनाना है और यही वजह है कि कंपनी अपने विस्तार के मोड में है, 4300 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने के साथ इसी क्षेत्र के अन्य उत्पादों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
अभी रुचि सोया कंपनी के मौजूदा शेयर पर डिस्काउंट
निवेशकों को यह बात प्रमुख रूप से ध्यान में रखनी चाहिए कि वर्तमान में रुचि सोया कंपनी के मौजूदा शेयर मूल्य 913 रुपए पर भारी 40% की छूट दे रही है। इसकी वजह से एफपीओ के प्राइस बैंड का ऊपरी दाम केवल 650 रुपए प्रति शेयर हो सकता है।
इस उल्लेखनीय छूट की वजह से, कई प्रमुख ट्रेड एनालिस्ट रुचि सोया इंडस्ट्रीज को ट्रैक कर रहे हैं। उनका कहना है कि निवेशक इन शेयरों के लिए लॉन्ग टर्म के नजरिए से अप्लाई कर सकते हैं।
रुचि सोया ने हाल ही में एफएमसीजी और एफएमएचजी उत्पादों की नई श्रेणी में कदम रखा है। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं :
- आटा
- शहद
- ओलियोकेमिकल्स
- बिस्किट
- रस्क
- गेहूं का आटा
- न्यूट्रास्युटिकल्स
ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, यह निश्चित रूप से कंपनी के मिड से लॉन्ग टर्म बिजनेस ग्रोथ के लिए अच्छा संकेत है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.