13 मिनट पहले
टीम इंडिया के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी अब जल्द ही फिल्ममेकिंग में उतरने वाले हैं। क्रिकेट की फील्ड में अपने खेल से पूरी दुनिया में लोहा मनवा चुके धोनी अब फिल्मों के क्षेत्र में भी अपनी किस्मत आजमाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी साउथ इंडस्ट्री से अपनी फिल्मों की शुरुआत करेंगे। अपने पहले प्रोजेक्ट में धोनी ने साउथ के सुपरस्टार एक्टर्स थलपति विजय और महेश बाबू को लेने की योजना बनाई है।
धोनी की फिल्मों में कास्ट होंगे बडे़ स्टार्स –
फिल्ममेकिंग की दुनिया में धमाकेदार एंट्री के लिए धोनी ने काफी बड़े स्तर पर प्लानिंग की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी पहली फिल्म में धोनी साउथ के बड़े एक्टर्स थलपति विजय और महेश बाबू को कास्ट करने वाले हैं। इसके अलावा वो मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन और कन्नड़ इंडस्ट्री से किच्छा सुदीप को भी अपने प्रोजेक्ट में शामिल करने वाले हैं।
कैमियो भी करते नजर आ सकते हैं
पहले ऐसी अटकलें थीं कि धोनी अपनी पहली फिल्म में एक्ट्रेस नयनतारा को कास्ट करेंगे लेकिन बाद में इन खबरों पर विराम लग गई। इसके बाद धोनी की इस सिलसिलें में अगली मुलाकात थलपति विजय के साथ हुई थी। दोनों में फिल्ममेकिंग को लेकर कुछ बातें हुई थी। धोनी की आइपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े एक सोर्सेस की मानें तो वो थलपति विजय की मूवी में कैमियो भी करते नजर आ सकते हैं।
पहले भी बना चुके हैं फिल्में –
बता दें कि धोनी का एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम एमएस धोनी एंटरटेनमेंट है। इस प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक तीन छोटे बजट की फिल्में बनाई है -रोर ऑफ लायन,द हिडन हिंदू और ब्लेज टू ग्लोरी । इस प्रोडक्शन हाउस को धोनी की वाइफ साक्षी हैंडल करती हैं। फिलहाल चेन्नई में इसका नया ऑफिस बन रहा है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.