- Hindi News
- Business
- Petrol, Diesel Prices Today | Fuel Rates Hiked Again | Diesel Crosses 105 Mark In Mumbai
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं है। गुरुवार यानी 28 अक्टूबर को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35 पैसे इजाफा किया है।
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 108.29 प्रति लीटर और मुंबई में 114.14 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं डीजल की कीमत अब दिल्ली में 97.02 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 105.12 रुपए प्रति लीटर है।
सबसे महंगा फ्यूल श्रीगंगानगर में
भारत में सबसे महंगा फ्यूल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 120.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 111.39 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।
सऊदी अरब और रूस से तेल की कीमतों पर बातचीत
ईंधन की बढ़ती कीमतों से चिंतित, केंद्र सरकार सऊदी अरब और रूस जैसे तेल उत्पादक और निर्यातक देशों से कच्चे तेल की कीमतों को लेकर बातचीत कर रहा है।
100 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच सकती है क्रूड की कीमत
ग्लोबल क्रूड ऑयल की कीमतों की बात करें तो यह 85 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा हो गया है। आने वाले दिनों में इसके 90 से 100 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने की संभावना है।
लगातार पांच दिनों तक बढ़ोतरी
पिछले हफ्ते, ईंधन की कीमतों में लगातार पांच दिनों तक बढ़ोतरी देखी गई थी। पिछले चार हफ्तों की बात करें तो पेट्रोल की कीमत में 21 बार बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल की कीमत में 24 बार बढ़ोतरी हो चुकी है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.