- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Flintoff Had Made Yuvi Angry, Broad Hit 6 Sixes In A Single Over, Scored Half century In 12 Balls
12 मिनट पहले
आज ही के दिन 14 साल पहले टी-20 क्रिकेट में पहली बार किसी खिलाड़ी ने लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के उड़ाए थे। मौका था पहले टी-20 वर्ल्ड कप का। बल्लेबाज थे भारत के युवराज सिंह और गेंदबाज थे इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड। इस याद को ताजा कर दिया IPL की टीम मुंबई इंडियंस ने। MI ने ट्वीट करते हुए युवी के 6 छक्कों वाले वीडियों को भी पोस्ट किया। इस मैच के बाद ही युवराज सिंह को सिक्सर किंग का नाम मिला था। 2007 के वर्ल्ड टी-20 का ये पल शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी भूल सकता हो।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। 155 रन के स्कोर पर रॉबिन उथप्पा के रूप में टीम का तीसरा झटका लगा। यह लगातार तीन ओवर में भारत को मिला तीसरा झटका था। क्रीज पर धोनी और युवराज थे। एंड्रयू फ्लिंटॉफ के ओवर में जब युवी ने दो चौके मारे तो इंग्लिश ऑलराउंडर चिढ़ गए। ओवर खत्म होने पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई।
मैदान पर ही भिड़ गए थे युवराज और फ्लिंटॉफ
फिर आए एक ओवर में छह छक्के
एंड्र्यू फ्लिंटॉफ और युवराज की बहस बढ़ी तो अंपायर्स को बीच-बचाव करना पड़ा। गुस्से से तमतमाए युवराज सिंह ने फिर अपनी सारी भड़ास स्टुअर्ट ब्रॉड पर निकाल दी। 21 साल के युवा तेज गेंदबाज ब्रॉड की युवी ने ऐसी धुनाई की जिसे कोई भी क्रिकेट फैन आज तक नहीं भूल पाया है। युवराज ने एक ही ओवर में छह छक्के जड़ दिए। साउथ अफ्रीका के किंग्समीड मैदान में चारों कोने में छक्के की बरसात हुई। इस मैच में युवराज ने टी-20 इंटरनेशनल में 12 गेंदों पर हाफ सेंचुरी भी लगाई थी, जो आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
- पहला छ्क्का– स्टुअर्ट ब्रॉड की पहली गेंद को युवी ने काऊ कॉर्नर के ऊपर से मारा
- दूसरा छ्क्का– फ्लिक शॉट खेला और गेंद बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के ऊपर से गई
- तीसरा छ्क्का– स्टंप्स की लाइन पर आती इस गेंद को युवी ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर बाउंड्री पार किया
- चौथा छ्क्का– चौथी बॉल को खड़े-खड़े बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से खेला और छक्का लगाया
- पांचवां छ्क्का– इस बार एक घुटने को जमीन पर टिकाया और मिडविकेट के ऊपर से जोरदार छक्का जड़ा
- छठा छ्क्का– युवराज ने आखिरी गेंद को वाइड मिड ऑन के ऊपर से खेला और छह गेंदों पर छह छक्के पूरे किए
युवराज ने जमाए एक ही ओवर में 6 छक्के।
युवराज के 6 छक्कों ने दिलाई टी-20 क्रिकेट को पहचान
एक समय क्रिकेट के क्षेत्र में राजा कहे जाने वाले इंग्लैंड के बॉलर की इस तरह धुनाई करते देख क्रिकेट के महारथियों ने युवराज के इन छह छक्कों को टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए एक नए युग की शुरुआत बताई। भारत ने उस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब भी जीता।
2008 से शुरु हुई इंडियन प्रीमियर लीग, युवी भी जुड़े
अब युवराज के इन 6 छक्कों के कारण कहें या 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के कारण भारत में 20-20 क्रिकेट का खुमार ऐसा चढ़ा कि BCCI ने 2008 से घरेलू लीग शुरू करने का फैसला लिया। दुनिया भर के बेहतरीन क्रिकेटर्स को टीम मालिकों ने खरीदा और 2008 से शुरू हो गया भारत का नया फेस्टिवल IPL। युवराज सिंह ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के अपने आईपीएल के करियर की शुरुआत की थी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों का हिस्सा रहे। वहीं युवी ने 2019 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने आईपीएल करियर का अंत किया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.