प्रीटी जिंटा ने टीम के लिए बनाए थे120 आलू पराठे: 2009 में साउथ अफ्रीका में टीम की जीत पर पराठे बनाकर वादा पूरा किया
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Preity Zinta Reveals She Once Made 120 Aloo Paranthas For Punjab Kings Players. Harbhajan Singh South Africa In 2009
चंडीगढ़14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चंडीगढ़ में मैच के दौरान प्रीटी जिंटा ने पंजाब किंग्स की जर्सियां बांटी।
पंजाब किंग्स की मालकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीटी जिंटा ने अपने टीम के खिलाड़ियों के लिए 120 आलू के पराठे बनाए थे। जिंटा ने इसका खुलासा स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में किया। उन्होंने इस मजेदार वाकाया का जिक्र करते हुए कहा कि साल 2009 में IPLके मैच साउथ अफ्रीका में थे। होटल में आलू का पराठा बेहद ही खराब मिल रहा था। जिसके बाद मैंने उन्हें आलू के पराठे बनाने सिखाए थे।
उसी समय टीम के खिलाड़ियों ने कहा कि क्या आप हम लोगों के लिए पराठे बना सकती हैं, मैंने कहा नहीं, लेकिन अगर आप लोग मैच जीतते हैं तो मैं पराठे बनाऊंगी। अगला मैच हमारी टीम ने जीत लिया था। मुझे फिर 120 पराठे बनाने पड़े। तब मैंने सोचा था कि कितना खाते हैं ये लड़के।
प्रीटी के ऐसा कहते ही वहां मौजूद कमेंटेटर हरभजन सिंह ने कहा कि अकेले 20 पराठा इरफान पठान ने खा लिए होंगे। इसके बाद सभी हंस पड़ते हैं।
8 में से जीते 4 मैच
IPL2023 में पंजाब के प्रदर्शन की बात करें, तो शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम ने अब तक खेले 8 मैचों में से 4 मैच जीते हैं। टीम 8 पॉइंट के साथ छठे स्थान पर है। पिछले मैच में लखनऊ जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ चंडीगढ़ में खेले मैच में IPL इतिहास का दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर बनाया था। केएल राहुल की टीम ने 257 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम 19.5 ओवर में 201 रन ही बना सकी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.