प्रदर्शनकारी पहलवानों पर योगेश्वर का पलटवार: कहा- बजरंग झूठ बोल रहा है, वह अपनों का ही नहीं हो सका, मैंने 2016 में लिया संन्यास
रोहतक4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया साक्षी मलिक और योगेश्वर दत्त।
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों व योगेश्वर दत्त के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के फेसबुक पर लाइव आकर हमला बोलने के बाद योगेश्वर दत्त भी लाइव आए और बजरंग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह झूठ बोल रहा है।
योगेश्वर दत्त ने कहा कि पहलवान लाइव आए थे। सबसे अच्छी बात यह थी कि वे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण को छोड़कर मेरे को निशाने पर लिए हुए थे। वे पहलवान खुद से बड़ा किसी को भी नही मानते। सच भी है कि अच्छे खिलाड़ी हैं। ये करीब 8-9 साल उनके पास रहे हैं। उन पहलवानों ने कई आरोप लगाए हैं, इसलिए लाइव आना पड़ा।
अब पढ़िए योगेश्वर दत्त की 5 बड़ी बातें…
गाय की पूंछ पकड़कर सच कहें
योगेश्वर दत्त ने कहा कि बजरंग ने लाइव आकर आरोप लगाया कि 2018 कॉमनवेल्थ गेम से पहले योगेश्वर दत्त ने बोला कि एशियन गेम में तु जा, कॉमनवेल्थ गेम में मैं जाऊंगा। इस पर जवाब देते हुए कहा कि हम हिंदू हैं और गाय को माता मानते हैं। किसी मंदिर या गौशाला में जाकर गाय की पूंछ पकड़कर कह दें कि मैने यह बात कही है। मैं खुद गाय की पूंछ पकड़कर कहता हूं कि मैंने यह बात नहीं कही। अगर यह बात कही है तो मैं खुद को धरती पर बोझ मानता हूं और भगवान धरती से उठा ले।
2016 में ले लिया था संन्यास
योगेश्वर दत्त ने कहा कि 2016 ओलिंपिक के बाद में कुश्ती छोड़ दी थी और संन्यास ले लिया था। बजरंग एक बात बताना भूल गया किया 2016 वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान तुम्हारा ही फोन आया था, उस समय भी वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने से मना कर दिया। 2016 के बाद वे किसी भी कैंप में नहीं गए। कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 2 पहलवाना जाते थे। ट्रायल में वे जीतते थे, लेकिन दूसरे व तीसरे नंबर के पहलवान जाते थे। 2007 के बाद कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप नहीं खेला।
2004 से 2016 तक चोटिल होने के कारण केवल एक कुश्ती हारे
योगेश्वर दत्त ने कहा कि 2014 कॉमनवेल्थ गेम में बिना ट्रायल गया था। उसमें बजरंग भी था। इसका जिम्मेदार वे नहीं फेडरेशन है। 2004 से लेकर 2016 के बीच में हिंदुस्तान में केवल एक कुश्ती हारे हैं। वो भी चोटिल होने के कारण। उनके विदेश में ऑपरेशन हुए थे और 6 महीने बाद वापस लौटे थे। आते ही ट्रायल हुई और वे हार गए थे।
भाई की जगह बजरंग को लेकर गया साथ
उन्होंने बजरंग से कहा कि खुड्डनिया पहलवान तुम्हें स्टेडियम में लेकर आया था। बाद में तुमने उन्हें ही लात मार दी। जब भी बाहर गया तो अपने भाई को लेकर नहीं गया, बजरंग का नाम लिखाकर लेकर जाता था। विनेश फोगाट द्वारा योगेश्वर के चोटिल होने के जो आरोप लगाए हैं। उस पर कहा कि उनके पांच ऑपरेशन हुए हैं। इसलिए वार्मअप करते रहते थे।
पहले कभी नहीं की यौन शोषण की बात
योगेश्वर दत्त ने कहा कि मैने बीजेपी जॉइन की थी। राजनीति में आना था, इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी। साक्षी मलिक को लेकर कहा कि चुनाव के दौरान वे मदद के लिए आई थी। साथ ही उन्होंने बजरंग के सवाल पर कहा कि पहले लड़कियों के साथ यौन शोषण की बात कभी नहीं बताई। कमेटी के सामने ही यह बात आई है।
साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया व विनेश फोगाट लाइव आकर अपनी बात रखते हुए
विनेश-साक्षी और बजरंग के योगेश्वर दत्त पर निशाने
1. पहलवानों का बयान सुन चुपके से बृजभूषण से मिले
विनेश फोगाट ने कहा-”जब योगेश्वर ओवरसाइट कमेटी में थे, तब लड़कियों के बयान सुनने के बाद चुपके से बृजभूषण से मिले थे। शायद बृजभूषण ने आपको किसी पद का लालच दिया होगा। तभी आप महिला पहलवानों के ही खिलाफ हो गए।”
2. कैसे कहा कि बृजभूषण को क्लीन चिट
साक्षी मलिक ने कहा कि जिन बयानों के आधार पर पुलिस ने चार्जशीट पेश की है, वही बयान महिला पहलवानों ने कमेटी के सामने दिए हैं, तो योगेश्वर कैसे कह सकते हैं किसी लड़की ने यौन शोषण की कोई बात नहीं कही, किसी ने कोई सबूत नहीं दिया। बृजभूषण को क्लीन चिट है।
3. रियो ओलिंपिक में दोबारा ट्रायल लिया गया तो चुप क्यों रहे?
साक्षी मलिक ने योगेश्वर से पूछा- रियो ओलिंपिक में आप हमारे साथ थे। गेम से 4 दिन पहले दूसरे देश में मेरा दोबारा ट्रायल लिया गया। तब आपने कुश्ती के लिए आवाज क्यों नहीं उठाई। BJP के 2 नेता योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट हाथ धोकर हमारे पीछे पड़ गए हैं।
4. गुरु बृजभूषण को बचाने की साजिश कामयाब नहीं होगी
विनेश फोगाट ने कहा- ”आप अपने गुरु बृजभूषण को बचाने के लिए हमारे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हो। हम उसे कामयाब नहीं होने देंगे। कुश्ती जगत में सभी छोटे-बड़ों को पता है कि बृजभूषण किस प्रकार का आदमी है। यह आपको भी पता है, फिर भी बृजभूषण को बचाने में लगे हुए हैं।”
5. कैमरा बंद कर हमारे साथ बदतमीजी की
पहलवानों ने कहा- ”योगेश्वर दत्त के भाई ने एक महिला पहलवान की मां को फोन किया और कहा कि आपकी बेटी बयान देने आई हुई है। इसका मेरे पास स्क्रीनशॉट भी है। हम महिला खिलाडियों ने ये बात कमेटी के सामने भी कही, तो उस समय आपने कैमरा बंद करवा कर हमसे बहुत बदतमीजी की थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.