नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आज एक मेगा ईवेंट में स्मार्टफोन ब्रांड पोको दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसमें पोको F4 5G और X4 GT शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक, ये दोनो स्मार्टफोन ज्यादा महंगे नही होंगे। स्मार्टफोन की लॉन्चिंग एक आनॅलाइन ईवेंट में होगी जिसे कंपनी के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किया जाएगा। यह ईवेंट आज शाम 5:30 बजे होगा। टेक एक्सपर्ट्स के मुताबिक पोको F4 स्मार्टफोन रेडमी K40S का अपडेटेड वर्जन होगा। यह स्मार्टफोन पोको F3 का एक एडवांस वर्जन है। वहीं, पोको X4 GT को रेडमी नोट 11T प्रो को डेवलप कर बनाया गया है।
पोको F4 5G के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस
पोको F4 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसी के साथ, इसका रीफ्रेश रेट 120 हर्ट्स होगा। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रौसेसर होगा, जिसके साथ 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज भी हो सकता है।
स्मार्टफोन में पीछे ट्रिपल कैमरा होंगे, जिसमे 64 मेगापिक्सल (MP) का प्राइमरी कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ मिलेगा। उसके अलावा 8 मेगापिक्सल (MP) का अलट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल (MP) का मैक्रोसेंसर भी होगा।सेल्फी लेने और विडियो कॉल के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल (MP) का फ्रंट कैमरा भी है। स्मार्टफोन में 4500 mAh बैटरी हो सकती है, जो 67 वाट फास्ट चार्जिंग के फीचर से लैस होगा।
X4 GT के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस
पोको X4 GT स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुल HD+ IPS LCD पैनल हो सकता है। साथ ही, 144 हर्ट्स का रीफ्रेश रेट भी हो सकता है। स्मार्टफोन में डायमेंसिटी 8100 चिपसेट के साथ 8GB रैम औऱ 256GB इंटरनल स्टोरेज भी हो सकती है। इसमें भी, पोको F4 5G की तरह ट्रिपल कैमरा और 20 मेगापिक्सल (MP) का फ्रंट कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन में 5080 mAh बैटरी 67 वाट फास्ट चार्जिंग के फीचर के साथ होगी।
पोको F4 5G की कीमत 39000 रुपए से शुरु होगी। इस माॅडल में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है। वहीं, इसके दूसरे माॅडल में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। इसका दाम 42,650 रुपए है। यह स्मार्टफोन मूनलाइट सिल्वर और नाइट ब्लैक कलर आपॅशन्स में उपलब्ध है।
पोको X4 GT की कीमत 33750 रुपए से शुरु होगी। इस माॅडल में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है। इसके दूसरे माॅडल में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। इसका दाम 35500 रुपए है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर के आपॅशन्स में उपलब्ध है।
भारत में लॉन्च होगा एक ही स्मार्टफोन
मार्केट में इन स्मार्टफोन को आईकू नीओ 6 और वनप्लस नॉर्ड 2T से टक्कर मिलेगी। वनप्लस नॉर्ड 2T भी अभी मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है। कंपनी इसे भारतीय मार्केट में उतारेगी। वहीं, पोको X4 GT को शुरुआत में यूरोप में बेचा जाएगा। और बाद में कंपनी इसे भारत में शायद लॉन्च करे। 27 जून से पोको F4 5G मार्केट में मिलेगा। वहीं, पोको X4 GT 4 जुलाई से खरीदारों के लिए भी होगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.