पॉल स्टर्लिंग ने एक ओवर में जड़े पांच छक्के:: T-20 ब्लास्ट में खेली करियर की बेस्ट पारी, 46 गेंदों में जमाया शतक
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड में चल रही T-20 ब्लास्ट लीग में आयरिश बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने बर्मिंघम बीयर्स की ओर से खेलते हुए एक ओवर में पांच छक्के और एक चौका जड़ 34 रन बटोर लिए। बर्मिंघम बीयर्स और नोर्थेम्पटनशायर के बीच खेले गए मुकाबले में पॉल ने 51 गेंदों में 119 रनों की अपने करियर की बेस्ट पारी खेली। इसमें 9 चौके और 10 छक्के शामिल थे। बर्मिंघम बीयर्स के लिए अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे इस आयरिश बल्लेबाज ने 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस पारी की बदौलत बर्मिंघम ने नोर्थेम्पटनशायर पर 125 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।
जेम्स सेल्स के एक ओवर में पॉल स्टर्लिंग ने जड़े 34 रन
बर्मिंघम की पारी का 13वां ओवर पॉल स्टर्लिंग की पारी की हाइलाइट रहा। अपनी पुरानी टीम के गेंदबाज जेम्स सेल्स के खिलाफ पॉल ने इस ओवर में पांच छक्कों और एक चौके की मदद से 34 रन जड़ दिए। हालांकि, ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का नहीं मार पाने के कारण पॉल एक ओवर में छह छक्कों का रिकॉर्ड नहीं बना पाए।
स्टर्लिंग की तूफ़ानी पारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 119 रनों की पारी में पॉल ने 96 रन सिर्फ बाउंड्री लगाकर बना दिए।
पॉल के करियर की बेस्ट पारी से बर्मिंघम ने दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत
एजबेस्टन के मैदान पर खेले गए बर्मिंघम और नोर्थेम्पटन के बीच मुकाबले में पॉल की पारी के चलते बर्मिंघम ने 125 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। ये उसकी T-20 ब्लास्ट में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है।
बारिश प्रभावित मैच में बर्मिंघम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ओवरों में तीन विकेट पर 216 रन बनाए। पॉल के अलावा सैम हैन ने 32 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। पॉल और सैम के बीच 70 गेंदों में 170 रन की बड़ी साझेदारी भी हुई।
डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोर्थेम्पटनशायर की टीम 14.3 ओवरों में 81 रन पर सिमट गई। उसके स्टार बल्लेबाज क्रिस लिन भी सिर्फ 16 रन बना सके। बर्मिंघम के स्पिनर जेक लिनटोट और डैनी ब्रिग्स ने 3-3 विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.