पॉलिसी बाजार के IT सिस्टम पर साइबर अटैक: कंपनी ने कहा- यूजर्स के डेटा से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं, शेयर में करीब 4% की गिरावट
नई दिल्ली12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बीमा क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में से एक पॉलिसी बाजार के IT सिस्टम के हैक होने की खबर है। पॉलिसी बाजार की कंपनी PB फिनटेक ने इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि पॉलिसी बाजार ने 19 जुलाई को अपने IT सिस्टम के एक हिस्से में कुछ गड़बड़ी की शिकायत पाई थी जो कि गैरकानूनी और अनऑथराइज्ड एक्सेस के अधीन थी। हालांकि यह गड़बड़ी लगभग ठीक कर दी गई है। PB फिनटेक का आज शेयर करीब 4% या 20.20 पॉइंट की गिरावट के साथ 499.90 पर कारोबार कर रहा था।
कंपनी ने कहा कि इस मामले में पॉलिसी बाजार ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया है और कानून के मुताबिक कार्रवाई भी की जा रही है। हालांकि, कंपनी ने अपने ग्राहकों को भरोसा दिया है कि उनके डेटा के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हुई है। कंपनी ने आगे कहा कि पॉलिसी बाजार ने हमेशा अपने सिस्टम की सेफ्टी को प्राथमिकता दी है। हम लागू कानूनों के अनुसार इस पर और अपडेट जारी करेंगे।
जेरोधा के डीमैट खातों को हैक करने के भी मामले
पॉलिसीबाजार में ये खामियां ऐसे समय में आई हैं जब पेमेंट गेटवे से लेकर ब्रोकिंग तक कई प्लेटफार्मों ने ग्राहक डेटा ब्रीच और फ्रॉड की सूचना दी है। जी बिजनेस की एक रिपोर्ट के बाद जालसाजों को हाल ही में मुंबई में जेरोधा ग्राहकों के डीमैट खातों को हैक करने और फंड की हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
क्लियरट्रिप पर बड़ा साइबर अटैक का मामला
18 जुलाई को, फ्लिपकार्ट की फ्लाइट बुकिंग प्लेटफॉर्म क्लियरट्रिप पर बड़ा साइबर अटैक हुआ था। हैकर्स ने डेटा का डार्क वेब में मौजूद होने के दावा किया था। इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने अपने ग्राहकों को ई-मेल के जरिए जानकारी दी थी।
एक ईमेल में क्लियरट्रिप ने कहा,”आपको सूचित किया जाता है कि सुरक्षा में सेंधमारी हुई है और हैकर की पहुंच क्लियरट्रिप के इंटरनल सिस्टम तक हो गई है।” कंपनी ने ईमेल में कहा है कि इस डेटा लीक में यूजर्स की केवल प्रोफाइल की जानकारी लीक हुई है।
पेमेंट गेटवे रेजरपे की ऑथराइजेशन प्रोसेस में छेड़छाड़
20 मई को, पेमेंट गेटवे रेजरपे ने साउथ ईस्ट साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई कि हैकर्स और धोखाधड़ी करने वाले ग्राहकों ने 831 फेल्ड ट्रांसजैक्शन को कंफर्म करने के लिए रेजरपे सॉफ्टवेयर की ऑथराइजेशन प्रोसेस में छेड़छाड़ और हेरफेर करके 7.38 करोड़ रुपए की चोरी की है।
एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस 19.36 करोड़ से ज्यादा साइबर अटैक
साइबर सिक्योरिटी कंपनी अकामाई के डेटा के मुताबिक, भारत ने दिसंबर 2021 और फरवरी 2022 के बीच, एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (API) पर कुल 19.36 करोड़ से ज्यादा साइबर अटैक के मामले देखे हैं। यह ऐप 2 एप्लिकेशन को इंटरफेस करने की परमिशन देते हैं।
इस डेटा मुताबिक भारत की कंपनियां दुनिया की 5वीं सबसे ज्यादा साइबर अटैक से प्रभावित होने वाली में से एक हैं। भारत में साइबर हमले, अकामाई ने पाया, फाइनेंशियल, ई-कॉमर्स और दूसरे डिजिटल मीडिया सेक्टर पर फोकस थे। जबकि फाइनेंशियल की गिनती 22.6% हमलों के लिए हुई, ई-कॉमर्स 30.2% और दूसरे डिजिटल मीडिया जैसे सोशल मीडिया 32.6% रहे।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.