- Hindi News
- Business
- Paytm Share ; Paytm ; Share Market ; Paytm ; Today The Increase Of More Than 6%, Shares Rose 62% In The Last 3 Months
नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
![पेटीएम के शेयर में शानदार तेजी: आज 6% से ज्यादा चढ़ा, बीते 3 महीने में 62% भागा शेयर पेटीएम के शेयर में शानदार तेजी: आज 6% से ज्यादा चढ़ा, बीते 3 महीने में 62% भागा शेयर](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/08/08/_1659959189.jpg)
आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को पेटीएम की पैरेंट फर्म वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली। आज इसका शेयर 50.70 रुपए (6.46%) चढ़कर 835 रुपए पर पहुंच गया। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 53,675 करोड़ रुपए हो गया है।
3 महीने में 62% चढ़ा शेयर
12 मई को ये 515.50 रुपए पर था जो अब 835 रुपए पर पहुंच गया है। यानी 3 महीने में ही पेटीएम के शेयर में 62% की तेजी देखी गई है। वहीं बीते 1 महीने में ये 125.40 रुपए यानी 17.67% चढ़ा है।
इश्यू प्राइस से काफी पीछे
अगर इसके IPO से लेकर अब तक की बात करें तो ये अभी भी काफी पीछे है। पिछले साल नवंबर में जब पेटीएम का IPO आया था तब इसके IPO का इश्यू प्राइस 2150 रुपए था। यानी ये अभी भी अपने इश्यू प्राइस से 1315 रुपए नीचे है। वहीं, पेटीएम का ऑल टाइम हाई 1,955 रुपए है।
एक्सपर्ट्स की मिली जुली राय
CLSA और JM फाइनेंशियल ने इन्वेस्टर्स को पेटीएम के शेयर बेचने की सलाह दी है। CLSA का कहना है कि यह शेयर 650 रुपए तक गिर सकता है। इसलिए निवेशकों को इसे बेचकर अपना पैसा निकाल लेना चाहिए।
वहीं दूसरी और ICICI सिक्युरिटीज ने पेटीएम के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने शेयर का 1285 रुपए का टारगेट दिया है। उसका कहना है कि पेमेंट प्रोसेसिंग चॉर्जेस और लेंडिंग बिजनेस बढ़ने से मार्जिन्स बेहतर हुए हैं। इससे आने वाले दिनों में इसमें तेजी जारी रह सकती है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.