पेंशनर्स को राहत: जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की डेडलाइन 28 फरवरी तक बढ़ी, जानें सर्टिफिकेट सब्मिट की प्रोसेस
नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सरकारी पेंशनर्स के लिए एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण पत्र) जमा करने की डेडलाइन बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 कर दी गई है। पिछली डेडलाइन 31 दिसंबर 2021 थी। यह दूसरी बार है जब सरकार ने डेडलाइन बढ़ाई है।
कोविड-19 महामारी के कारण बढ़ाई डेडलाइन
डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर की ओर से जारी मेमोरेंडम में कहा गया है कि विभिन्न राज्यों में कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की मौजूदा समय सीमा 31.12.2021 को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
अब, केंद्र सरकार के सभी पेंशनभोगी 28.02.2022 तक जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। एक्सटेंडेड पीरियड में पेंशन बैंक अकाउंट में क्रेडिट होती रहेगी।
पेंशन के लिए सर्टिफिकेट जमा कराना जरूरी
एक्सटेंशन से उन सरकारी पेंशनर्स को राहत मिलेगी जिन्होंने अभी तक एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है। इसे जमा करने कि लिए अब उनके पास अतिरिक्त दो महीने हैं। पेंशनर्स को अपनी पेंशन जारी रखने के लिए हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना अनिवार्य होता है।
ऐसा न करने की सूरत में पेंशन बैंक अकाउंट में क्रेडिट नहीं होती है। पहले लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की तारीख 30 नवंबर 2021 थी, जिसे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 किया गया था। इसके बाद तारीख को बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 किया गया है।
एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट कैसे जमा करें?
पेंशनर अपना एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट फिजिकल और डिजिटल दोनों रूप से जमा कर सकते हैं। आपको डोर स्टेप पर भी एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा मिलती है।
1. जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए
- jeevanpramaan.gov.in/ पर पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं
- पेंशनर को पोर्टल से जीवन प्रमाण एप डाउनलोड करना होगा और रजिस्ट्रेशन करना होगा
- फिंगरप्रिंट के लिए UIDAI- डिवाइस की जरूरत होगी। इसकी लिस्ट पोर्टल पर है
- डिवाइस ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसे मोबाइल से जोड़ा जा सकता है
2. बैंक में जाकर या डोर स्टेप सुविधा
- जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का दूसरा तरीका है पेंशन डिसबर्सिंग बैंक में फॉर्म जमा करना
- डोर स्टेप बैंकिंग एलायंस के जरिए पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं
- डोर स्टेप बैंकिंग (DSB) सुविधा के लिए 12 पब्लिक सेक्टर बैंकों का एलायंस है
- इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत अन्य बैंक शामिल
ऐप, वेबसाइट, टोल-फ्री नंबर से होगी सर्विस बुक
- मोबाइल ऐप, वेबसाइट या टोल-फ्री नंबर के माध्यम से पेंशनर्स ये सर्विस बुक कर सकते हैं
- सर्विस लेने के लिए ‘डोरस्टेप बैंकिंग’ ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया करना होगा
- पेंशनर्स https://doorstepbanks.com/ पर भी विजिट कर सर्विस ले सकते हैं
- फोन पर सर्विस के लिए 18001213721 या 18001037188 पर कॉल करना होगा
3. पोस्टमैन और अधिकारी के जरिए
- पोस्टमैन सर्विस के लिए पेंशनर को गूगल प्ले स्टोर से पोस्टइन्फो ऐप डाउनलोड करना होगा
- ‘नामित अधिकारी’ के साइन करवाकर भी पेंशनर लाइफ सर्टिफिकेट फॉर्म जमा कर सकते हैं
- नामित अधिकारी के साइन होने पर पेंशनर की व्यक्तिगत उपस्थिति की जरूरत नहीं होती
- सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस (CPAO) की पुस्तिका में अधिकारियों की लिस्ट दी गई है
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.