वेलिंग्टनकुछ ही क्षण पहले
वेलिंग्टन में प्रैक्टिस के बाद लक्ष्मण ने कहा- ‘पंड्या बेहतरीन लीडर…हमने देखा, उसने IPL में क्या किया। वे न सिर्फ तकनीकी रूप से मजबूत हैं, बल्कि मैदान पर शांत भी रहते हैं।’
न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपने एक स्टेटमेंट से जाहिर कर दिया है कि वे आक्रामक कप्तान साबित होंगे। वर्ल्ड कप में हार पर पूर्व इंग्लिश कैप्टन माइकल वॉन ने जब इंडिया की बुराई की तो हार्दिक ने कहा कि हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। हार्दिक ने अग्रेसिव अंदाज में कहा- ये खेल है, आप हमेशा बेहतर की कोशिश करते हैं।
न्यूजीलैंड दौरे पर हार्दिक टी-20 टीम के कप्तान बनाए गए हैं। 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में 18 नवंबर को खेला जाएगा। BCCI इस फॉर्मेट में हार्दिक को लॉन्ग टर्म कैप्टेंसी भी सौंप सकता है।
आगे जानिए माइकल वॉन ने ऐसा क्या कहा, जो हार्दिक को ऐसा जवाब देना पड़ा। आगे बढ़ने से पहले आप हमारे पोल में हिस्सा ले सकते हैं…
वॉन बोले- अगर मैं इंडियन क्रिकेट चला रहा होता तो…
वर्ल्ड कप में इंडिया की हार पर माइकल वॉन ने कहा- अगर मैं भारत की क्रिकेट चला रहा होता तो मैं अपना अभिमान भूल जाता और इंग्लैंड से प्रेरणा लेता। इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम है। वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने किया क्या है? कुछ भी नहीं। इंडिया वो व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल रही है, जो बरसों पहले खत्म हो चुका है।
वॉन अक्सर भारतीय क्रिकेट की आलोचना करते रहते हैं।
हार्दिक का जवाब- ये खेल है, आप हमेशा बेहतर की कोशिश करते हैं
वॉन की बातों से हार्दिक ज्याद खुश नजर नहीं आए। उन्होंने इस पर पलटवार किया। बोले, “जब आप अच्छा नहीं कर रहे होते हैं तो स्वाभाविक है कि लोग अपनी राय बताएंगे, इसका हम सम्मान करते हैं। मुझे पता है कि लोगों का अपना और अलग नजरिया होता है। इंडिया को इंटरनेशनल लेवल पर किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। ये खेल है, आप हमेशा और लगातार बेहतर करने की कोशिश करते हैं। और जब नतीजा मिलना होता है तब मिलता है। कुछ चीजें हैं, जिन पर हमें काम करना है। हम आगे ऐसी ही चीजों की पहचान करेंगे और उन पर काम करेंगे।’
VVS लक्ष्मण ने कहा- हार्दिक मैदान और बाहर कूल हैं
टीम इंडिया के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण ने कहा- ‘पंड्या एक बेहतरीन लीडर हैं। हमने देखा है कि उसने पिछले IPL में गुजरात टाइटंस के लिए क्या किया है। मैंने आयरलैंड सीरीज में पांड्या के साथ समय बिताया है। वे तकनीकी रूप से मजबूत हैं। साथ ही मैदान पर काफी शांत भी रहते हैं जो महत्वपूर्ण है।’
टी-20 सीरीज से पहले हार्दिक का टीम को मैसेज- हार भूलो, गलतियां सुधारो
न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज में इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम को मैसेज दिया है। उन्होंने बुधवार को कहा- हमें हार भूलकर आगे बढ़ना चाहिए और गलतियों को सुधारना चाहिए। हार्दिक ने कहा- ‘नए टैलेंट को मौका दिया जाएगा, ताकि वे खुद को साबित करें।’ टीम इंडिया के लिए हार्दिक ने और क्या कहा, पढ़ने के लिए क्लिक करें..
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.