पुर्तगाल ने प्रैक्टिस मैच में नाइजीरिया को 4-0 से हराया: FIFA वर्ल्ड कप खेलने दोहा पहुंची स्पेन और अर्जेंटीना की टीमें
- Hindi News
- Sports
- Messi Vs Ronaldo | FIFA World Cup 2022 Warm Up Match Scorecard; Portugal Nigeria Argentina UAE
दोहा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
2 दिन बाद कतर में FIFA वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं। टीमों की तैयारियों की झलक यहां उनके प्रैक्टिस सेशन में देखने को मिल रही है।
शुक्रवार को पुर्तगाल ने नाइजीरिया को 4-0 से हराया। वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में पुर्तगाल का पहला ग्रुप मैच 24 नवंबर को घाना से है।
इस बीच, स्पेन और अर्जेंटीना की टीमें दोहा के हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गई। उसके साथ अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मैसी भी थे।
नाइजीरिया के खिलाफ प्रैक्टिस मुकाबले के दौरान जाओ मारिक गोल का जश्न मनाते हुए।
मैसी ने 91वां इंटरनेशनल गोल दागा, अर्जेंटीना की UAE पर 5-0 की एकतरफा जीत
मैसी अर्जेंटीना के लिए पिछले पिछले 5 मैचों में 10 गोल कर चुके हैं।
अर्जेंटीना की टीम ने 2 दिन पहले बुधवार को प्रैक्टिस मैच में UAE पर 5-0 की एकतरफा जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में स्टार प्लेयर लियोनल मैसी हॉफ टाइम से पहले चौथा गोल दागा। इस गोल की मदद से मैसी के इंटरनेशनल गोल की संख्या 91 पहुंच गई है। वे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने के मामले में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल क्रिस्टियानो रोनाल्डो (117) से पीछे हैं।
रोनाल्डो का कोच पर बड़ा आरोप, बोले- एरिक ने मुझे भड़काया
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मैनचेस्टर यूनाइटेड के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने लगाया था कि क्लब के कुछ सदस्य उन्हें हटाना चाहते हैं।
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर एरिक टेन हाग पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि हाग ने पिछले महीने टॉटनहम के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में 19 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में मुझे भड़काया था।
टॉक TV ने रोनाल्डो के इंटरव्यू का तीसरा हिस्सा ब्रॉडकॉस्ट किया। इसमें रोनाल्डो ने कहा- ‘मुझे लगता है कि यह उसने जानबूझकर किया है। मैं भड़काया हुआ महसूस कर रहा था। मैं उनका सम्मान नहीं करता, क्योंकि वो मेरा सम्मान नहीं करता है।’
अब फोटोज में देखिए…टीमों का आगमन
वर्ल्ड कप खेलने के लिए शुक्रवार को स्पेन की टीम हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची। उससे पहले लियोनल मैसी के साथ अर्जेंटीना की टीम पहुंची थी। पहले देखिए स्पेन की तस्वीरें…
हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेल्फी लेते स्पेनिश डिफेंडर ऐमेरिक लापोर्टे।
स्पेन का पहला लीग मुकाबला 23 नवंबर को कोस्टा रिका से होगा।
स्पेन का पहला मुकाबला अल थुमामा स्टेडियम में खेला जाएगा।
मैसी के साथ पहुंची अर्जेंटीना की टीम…
अर्जेंटीना ने प्रैक्टिस मैच में UAE पर 5-0 की जीत हासिल की है।
टीम ने अब तक 2 वर्ल्ड कप ही जीते हैं। आखिरी बार मैराडोना की कप्तानी में 1986 में जीता था।
टीम का पहला मुकाबल लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.