पुजारा-रहाणे को गांगुली की अल्टीमेटम: भारतीय टेस्ट में जगह कायम रखनी है, तो रणजी ट्रॉफी में करना होगा परफॉर्म
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Sourav Ganguly | BCCI President Sourav Ganguly On Team India Player Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। हाल ही में टीम के हेड कोच के साथ कप्तानी तक में चेंज देखने को मिला। अब टेस्ट टीम के दो सीनियर्स खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की जगह पर भी खतरा मंडराने लगा है। इसके संकेत खुद BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने दिए हैं।
पुजारा और रहाणे ने साउथ अफ्रीका दौरे पर बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था। अफ्रीका दौरे को छोड़ भी दिया जाए, तो 2020 के बाद से दोनों अनुभवी खिलाड़ियों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। आगामी श्रीलंका के लिए टीम में उनके चयन पर सवालिया निशान बने हुए हैं।
रणजी में कर सकते हैं बेहतर प्रदर्शन
स्पोर्ट्सस्टार से बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने कहा- हां, वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। उम्मीद है, वे रणजी ट्रॉफी में वापस जाएंगे और ढेर सारे रन बनाएंगे, जो मुझे यकीन है कि वे करेंगे। मुझे कोई समस्या नहीं दिख रही है। उनके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद घरेलू क्रिकेट में वापस जाने के लिए। रणजी ट्रॉफी एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है और हम सभी ने टूर्नामेंट खेला है।
गांगुली ने आगे कहा- वे भी, वहां वापस जाएंगे और प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने अतीत में टूर्नामेंट खेला है जब वे केवल टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे और एकदिवसीय या सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं थे। इसलिए, यह उसमें कोई दिक्कत नहीं होगी।
दोनों को रनों की तलाश
पुजारा और रहणे दोनों बल्लेबाज लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। जनवरी 2021 से पुजारा ने 16 टेस्ट मैचों में महज 27.11 की औसत से बनाए हैं। शतक एक भी नहीं। वहीं, रहाणे ने और भी खराब औसत (19.95) से बल्लेबाजी की है। इनके नाम भी कोई शतक नहीं है। 2020 से इनका परफॉर्मेंस स्टोरी के साथ लगे पहले ग्राफिक्स में देख लीजिए। आलोचक से लेकर फैंस तक सवाल उठा रहे हैं कि इतने कमजोर परफॉर्मेंस के बावजूद दोनों अब तक टीम में क्यों हैं? इन्हें बाहर क्यों नहीं किया जा रहा?
दो खिलाड़ी ऑप्शन के तौर पर तैयार
टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की जगह लेने के लिए श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी पूरी तरह से तैयार है। श्रेयस ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से अपना डेब्यू किया था और दो मैचों में 50.5 की शानदार औसत के साथ 202 रन बनाए थे। उन्होंने पहले ही टेस्ट में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था।
वहीं, हनुमा विहारी भी हर बार मौका मिलने पर खुद की अहमियत का साबित कर चुके हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में विहारी ने पहली पारी में 53 गेंदों पर 20 और दूसरी पारी के दौरान मुश्किल हालात में 84 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए थे। हनुमा अभी तक 13 टेस्ट में 34.2 की औसत से 684 रन बना चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.