नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
भारत की लीडिंग मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर (ट्रांसफरी कंपनी) ने दूसरी सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन आईनॉक्स लीजर (ट्रांसफरर कंपनी) के साथ अपने ऑपरेशन को मर्ज करने का फैसला लिया है। पहले पीवीआर की मैक्सिकन कंपनी सिनेपोलिस की लोकल यूनिट के साथ मर्जर को लेकर बात चल रही थी। पीवीआर और आईनॉक्स दोनों ही पब्लिक लिस्टेड कंपनीज हैं। दोनों कंपनियों के बोर्ड ने रविवार को विलय को मंजूरी देने के लिए मीटिंग की।
आईनॉक्स होगा बड़ा शेयरधारक
नई कंपनी में आईनॉक्स लीजर सबसे बड़ा शेयरधारक होगा। आईनॉक्स के प्रमोटर पीवीआर के मौजूदा प्रमोटर्स के साथ नई कंपनी में को-प्रमोटर बन जाएंगे। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को 10 मेंबर्स की कुल स्ट्रेंथ के साथ फिर से गठित किया जाएगा। दोनों प्रमोटर फैमलीज को बोर्ड में 2-2 सीट मिलेगी। मर्जर को कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया से अप्रूवल की जरूरत नहीं होगी क्योंकि दोनों कंपनियों का कंबाइन्ड रेवेन्यू कोरोना महामारी के कारण 1,000 करोड़ रुपए से कम है।
अजय बिजली होंगे मैनेजिंग डायरेक्टर
पवन कुमार जैन को बोर्ड का नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाया जाएगा। PVR के CMD अजय बिजली मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे, और फुल मैनेजमेंट कंट्रोल के साथ ऑपरेशन जारी रखेंगे। संजीव कुमार को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया जाएगा। सिद्धार्थ जैन को नॉन-एग्जीक्यूटिव नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनाया जाएगा।
ग्राहकों को शानदार सिनेमा एक्सपीरियंस मिलेगा
कंपनी की ओर से जारी रिलीज में कहा गया है कि इस फैसले को ग्राहकों को ध्यान में रखकर लिया गया है। मर्जर का फोकस दोनों कंपनियों की स्ट्रेंथ का इस्तेमाल कर एक्सेप्शनल कस्टमर सर्विस और सिनेमा एक्सपीरियंस देना है। नई कंपनी वर्ल्ड लेवल सिनेमा एक्सपीरियंस को टियर 2 और 3 मार्केट में ले जाने की दिशा में भी काम करेगी।
OTT से मुकाबले के लिए मर्जर जरूरी था
पीवीआर के सीएमडी बिजली ने कहा, ‘इन दो ब्रांडों की साझेदारी कंज्यूमर को अपने विजन के सेंटर में रखेगी और उन्हें शानदार सिनेमा एक्सपीरियंस देगी।’ उन्होंने कहा, ‘फिल्म एग्जीबिशन सेक्टर महामारी के कारण सबसे बुरी तरह प्रभावित सेक्टर्स में से एक रहा है। ऐसे में डिजिटल OTT प्लेटफॉर्म का मुकाबला करने और बिजनेस के लॉन्ग टर्म सर्वाइवल के लिए ये मर्जर काफी जरूरी था।
नए बाजारों में पहुंच बढ़ेगी
आईनॉक्स के डायरेक्टर सिद्धार्थ जैन ने कहा, मर्जर से नए बाजारों में पहुंच बढ़ेगी और कॉस्ट ऑप्टीमाइजेशन के अवसर बढेंगे। कॉस्ट ऑप्टीमाइजेशन का मतलब बिजनेस वैल्यू को बढ़ाते हुए खर्च और लागत में कमी से है। पीवीआर और आईनॉक्स दोनों के लिए एवरेज टिकट प्राइस वित्त वर्ष 2021 में घटकर 180 रुपए और 170 रुपए रह गया, जो पिछले साल 204 रुपए और 200 रुपए था।
नई कंपनी की 109 शहरों में 1,546 स्क्रीन होगी
आईनॉक्स वर्तमान में 72 शहरों की 160 प्रॉपर्टीज में 675 स्क्रीन ऑपरेट करता है, जबकि पीवीआर 73 शहरों में 181 प्रॉपर्टीज में 871 स्क्रीन ऑपरेट करता है। नई कंपनी 109 शहरों की 341 प्रॉपर्टीज में 1,546 स्क्रीन ऑपरेट करने वाली सबसे बड़ी फिल्म एग्जीबिशन कंपनी बन जाएगी। इसके कॉम्पिटिटर कार्निवल सिनेमाज और सिनेपोलिस इंडिया के पास 450 और 417 स्क्रीन है।
पीवीआर आईनॉक्स होगा नया नाम
नई कंपनी का नाम पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड होगा। पुरानी स्क्रीन की ब्रांडिंग पीवीआर और आईनॉक्स के नाम से ही रहेगी। मर्जर के बाद खुले नए सिनेमाघर की बांड्रिंग पीवीआर आईनॉक्स के रूप में होगी। नई कंपनी में आईनॉक्स प्रमोटर्स की 16.66% हिस्सेदारी होगी, जबकि पीवीआर प्रमोटर्स की 10.62% हिस्सेदारी होगी।
आईनॉक्स के 10 शेयरों के बदले पीवीआर के 3 शेयर
कंपनियों ने अपनी जॉइंट रिलीज में कहा कि मर्जर को आईनॉक्स और पीवीआर के शेयरधारकों, स्टॉक एक्सचेंजों, सेबी और अन्य रेगुलेटरी अप्रूवल की जरूरत होगी। मर्जर के लिए शेयर एक्सचेंज रेश्यो आईनॉक्स के 10 शेयरों के लिए पीवीआर के 3 शेयर होंगे। यानी आईनॉक्स के शेयरधारकों को शेयर एक्सचेंज (स्वैप) रेश्यो के तहत पीवीआर के शेयर मिलेंगे।
पीवीआर के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 2.84% बढ़कर 1,827.60 रुपए पर बंद हुए, जबकि आईनॉक्स के शेयर 6.10% बढ़कर 469.70 रुपए पर बंद हुए।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.