पीटी उषा का इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की प्रेसिडेंट बनना तय: पोस्ट के लिए एकमात्र उम्मीदवार, IOA को मिलेगी पहली महिला अध्यक्ष
नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत की दिग्गज एथलीट पीटी उषा इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की पहली महिला अध्यक्ष बनने जा रही हैं। उनका प्रेसिडेंट बनना तय है, क्योंकि वे चुनाव में खड़ी होने वाली अकेली उम्मीदवार हैं। 58 वर्षीय पीटी उषा 1984 के ओलिंपिक में 400 मीटर रनिंग इवेंट में चौथे स्थान पर रही थीं। रविवार यानी 27 नवंबर को नामांकन भरने की आखिरी तारीख थी। IOA के चुनाव अधिकारी उमेश सिन्हा को उनके अलावा कोई और नामांकन नहीं मिला। इस कारण उषा का अध्यक्ष बनना तय है। हालांकि, रविवार तक अलग-अलग पदों के लिए 24 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।
अब देखिए पीटी उषा की उपलब्धियां…
शनिवार को भरा था नामांकन
पीटी उषा ने IOA यानी इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन भरा था। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।
पीटी उषा का ट्वीट।
कई पदों के लिए होंगे IOA के चुनाव
IOA के चुनाव कई पदों के लिए होंगे। इनमें एक अघ्यक्ष, एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष (एक पुरुष और एक महिला), एक कोषाध्यक्ष, दो जॉइंट सेक्रेटरी (एक पुरुष और एक महिला) और 6 एग्जीक्यूटिव काउंसिल मेंबर्स के चुनाव होंगे। उषा 14 नवंबर को IOA के एथलीट कमिशन से चुनी गईं। वह आउटस्टैंडिंग मेरिट (SOM) के आठ खिलाड़ियों का हिस्सा थीं। इसमें योगेश्वर दत्त (रेसलर), एम एम सोमाया (हॉकी), रोहित राजपाल (टेनिस), अखिल कुमार (मुक्केबाजी), सुमा शिरूर (निशानेबाजी), अपर्णा पोपट (बैडमिंटन) और डोला बनर्जी (तीरंदाजी) शामिल हैं।
अब देखिए पीटी उषा का जकार्ता एशियन गेम्स में प्रदर्शन…..
पूर्व स्पोर्ट्स मिनिस्टर किरण रिजिजू ने दी बधाई
भारत के गृह राज्य मंत्री और पूर्व खेल मंत्री किरण रिजिजू ने पीटी उषा को ट्विटर पर बधाई दी। उन्होंने कहा – भारत की गोल्डन गर्ल को IOA की अध्यक्ष बनने पर बधाई। साथी ही दूसरे पदाधिकारियों को भी बधाई। देश को आप पर गर्व है।
एशिया में पीटी उषा के 18 गोल्ड
पीटी उषा के पास एशियन गेम्स में कुल 11 और एशियाई चैंपियनशिप में 23 मेडल है। इनमें से 18 गोल्ड हैं। उन्होंने एशियन गेम्स में 4 और एशिया चैंपियनशिप में 14 गोल्ड अपने नाम किए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.