पासवर्ड शेयर करने पर लगेगी रोक: दोस्तों के साथ नेटफ्लिक्स का पासवर्ड शेयर करने पर लगेगा चार्ज, नया फीचर ‘ऐड ए होम’ होगा शुरू
नई दिल्ली33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नेटफिलिक्स ने एक नए फीचर ‘ऐड ए होम’ फीचर की घोषणा की है। यह फीचर पासवर्ड शेयरिंग पर लगाम लगाने के लिए शुरू किया गया है। यदि यूजर्स अपने घर से बाहर अकाउंट का पासवर्ड शेयर करेगा तो उसे इसके लिए अलग से चार्ज देना होगा। नेटफ्लिक्स अर्जेंटीना, डोमिनिकन रिपब्लिक, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला और होंडुरास सहित कई देशों में अगले महीने से ऐड ए होम ऑप्शन की टेस्टिंग शुरू करेगा। हालांकि, अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि भारत में इसके लिए कितना चार्ज देना होगा।
अकाउंट को कंट्रोल कर सकेंगे यूजर्स
कंपनी ने कहा कि बेसिक नेटफ्लिक्स प्लान पर यूजर्स एक एक्स्ट्रा होम जोड़ सकेंगे, जबकि स्टैंडर्ड और प्रीमियम यूजर्स क्रमशः दो और एक्स्ट्रा होम घर जोड़ सकेंगे। नेटफ्लिक्स इन देशों में यूजर्स को यह कंट्रोल करने की भी अनुमति देगा कि उनके अकाउंट का उपयोग कहां किया जा रहा है। साथ ही यूजर्स उन्हें जब चाहें सेटिंग पेज से होम्स को हटाने का ऑप्शन भी देगा।
सस्ते होंगे नेटफ्लिक्स के प्लान:ऐड सपोर्टेड प्लान के लिए माइक्रोसॉफ्ट बना पार्टनर, जानिए यूजर्स को कैसे और कब मिलेगा फायदा? पढ़े पूरी खबर
अकाउंट शेयरिंग से इन्वेस्ट कम हो रहा
नेटफ्लिक्स के प्रोडक्ट इनोवेशन के डायरेक्ट चेंगई लॉन्ग ने कहा कि हमारे मेंबर नेटफ्लिक्स फिल्मों और टीवी शो को इतना पसंद करते हैं कि वे उन्हें अधिक से अधिक शेयर करना चाहते हैं, लेकिन आज के परिवारों के बीच अकाउंट शेयरिंग सर्विस में इन्वेस्ट करने और बेहतर बनाने की हमारी कैपेसिटी को कमजोर करता है।
नेटफ्लिक्स की माइक्रोसॉफ्ट के साथ हुई ऐडवर्टाइजिंग पार्टनरशिप
आने वाले दिनों में लोग पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के शो बेहद कम कीमत पर देख पाएंगे। इसका कारण है नेटफ्लिक्स की माइक्रोसॉफ्ट के साथ ऐडवर्टाइजिंग पार्टनरशिप। लगातार घटते यूजर बेस और पहली तिमाही के निराशाजनक प्रदर्शन ने नेटफ्लिक्स को ऐड वाले सब्सक्रिप्शन के लिए मजबूर किया है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.