पाकिस्तान Vs न्यूजीलैंड: पहली ही गेंद से रोमांच चरम पर, एक ओवर में दो रिव्यू- एक बैटर के फेवर में तो दूसरा बॉलर के
- Hindi News
- Sports
- PAK Vs NZ World Cup Match Memorable Moments; Shaheen Afridi Babar Azam | Mohammed Rizwan
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल बुधवार को सिडनी में खेला गया। इस मुकाबले में पहली ही गेंद से रोमांच देखने मिला। पहले ही ओवर में दो रिव्यू लिए गए। एक बल्लेबाज तो दूसरा गेंदबाज के फेवर में गया।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। पाकिस्तान के लिए पहला ओवर लेकर आए शाहीन शाह आफरीदी। सामने थे किवी ओपनर फिन एलेन। रोमांच के इन पलों को विस्तार से जानते हैं….
मौके का फायदा नहीं उठा पाए एलेन
आफरीदी की पहली ही गेंद पर ऐलन कवर ड्राइव खेलते हैं। यह शॉट जमीन के सहारे बाउंड्री लाइन के बाहर चला जाता है। दूसरी गेंद पर शाहीन अपनी फुलर लाइन और लैंथ का इस्तेमाल करते हैं। यह गेंद मिडिल और ऑफ स्टंप की लाइन में पिच होती है और सीधी रह जाती है। ऐलन इसे स्क्वेयर और फाइन लेग की तरफ फ्लिक करना चाहते हैं, लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स पर लगती है। LBW की अपील होती है और अंपायर आउट दे देते हैं। ऐलन रिव्यू लेते हैं। साफ नजर आता है कि गेंद इनसाइड ऐज लेकर पैड्स पर लगी है। लिहाजा, थर्ड अंपायर इसे नॉटआउट करार देते हैं।
ऐलन के बचने से न्यूजीलैंड को राहत जरूर मिलती है, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर कायम नहीं रहती। अगली गेंद फिर फुलर और इन स्विंग होती है। इसको ऐलन लेग साइड में खेलना चाहते हैं, मिस करते हैं और गेंद फिर पैड्स पर लगती है। इस बार फिर रिव्यू लिया जाता है, लेकिन किस्मत ऐलन के साथ नहीं थी। थर्ड अंपायर उन्हें आउट करार देते हैं।
डेवोन कॉनवे को जीवनदान
डेवोन कॉनवे को दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर जीवनदान मिलता है। नसीम शाह ने 141 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से शॉर्ट ऑफ लैंथ गेंद फेंकी। कॉनवे चूक गए। गेंद लेग स्टंप की ओर जाने लगी। कॉनवे ने इसे बैकफुट पर रोक लिया और आउट होने से बच गए। हालांकि, इसका फायदा वो नहीं उठा पाए और छठवें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। उन्होंने 20 गेंद का सामना कर 21 रन बनाए।
नवाज ने रन आउट का मौका छोड़ा
पाकिस्तान के लिए 8वां ओवर करने आए मोहम्मद नवाज ने दूसरी ही बॉल पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को रन आउट करने का मौका छोड़ दिया। नवाज की बॉल को स्ट्राइकर ग्लेन फिलिप्स ने बैक टू द बॉलर खेला। नवाज ने फॉलो थ्रू में बॉल उठाई। नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थ्रो करने का मन भी बनाया, लेकिन किया नहीं। यह घटना हैरान करने वाली थी, क्योंकि उस वक्त विलियमसन क्रीज से काफी बाहर थे और नवाज विकेट के बेहद करीब थे। हालांकि, इसी ओवर की आखिरी गेंद पर नवाज ने ग्लेन फिलिप्स का विकेट लिया था।
शादाब का गोल्डन आर्म थ्रो
डेवोन कॉनवे को रन आउट करने के बाद शादाब खान का अंदाज।
इस मैच में जबरदस्त फील्डिंग की भी एक मिसाल देखने मिली। नसीम शाह की एक गेंद को डेवोन कॉनवे ने हल्के हाथों से मिडऑफ की तरफ खेला और सिंगल के लिए निकल पड़े। मिडऑफ पर अपनी पोजिशन से दाईं तरफ भागते हुए शादाब खान ने बॉल को एक हाथ से पिक किया और वहां से डायरेक्ट थ्रो स्टंप्स पर किया। कॉनवे सिर्फ कुछ इंच दूर थे और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तान इस मैच में भारी लगने लगा।
एक कैच न्यूजीलैंड को पड़ा भारी…
पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी की शुरुआत की। पहला ओवर डालने आए लेफ्ट आर्म पेसर ट्रेंट बोल्ट। ओवर की पहली ही गेंद पर रिजवान ने चौका जड़ दिया। अगली गेंद पर बोल्ट ने रिजवान को एक भी रन नहीं लेने दिया। ओवर की तीसरी गेंद पर रिजवान ने बोल्ट की लेंथ बॉल को हल्के हाथ से मिड ऑन की तरफ खेला और पाकिस्तान को 1 रन मिल गया। अब स्ट्राइक पर थे बाबर आजम।
ओवर की चौथी गेंद बोल्ट ने ऑफ स्टंप के पास गुड लेंथ डाली। बाबर ने स्ट्रेट ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन चूक गए। गेंद बल्ले के बाहरी किनारे से लगकर निकली। विकेट कीपर डेवोन कॉन्वे ने डाइव लगाकर कैच पकड़ना चाहा। लेकिन, बॉल उनके हाथ से फिसल गई। खास बात यह है कि बाबर यहां पहली ही बॉल फेस कर रहे थे। यह जीवनदान न्यूजीलैंड को भारी पड़ा और बाबर-रिजवान की जोड़ी ने 76 बॉल पर 105 रन जोड़ दिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.