पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया: जमान की नाबाद 180 रन की बदौलत दूसरे वनडे में 337 रन के टारगेट को हासिल किया
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Pakistan Vs New Zealand, 2nd ODI Pakistan Beat New Zealand By 7 Wicket Fakhar Zaman 180* Helps Pakistan Scale Tall Chase
रावलपिंडी9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रावलपिंडी में खेले गए दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने फखरजमां की 180 रन की नाबाद पारी की बदौलत न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही पाकिस्तान पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 336/5 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में 337/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला झटका 33 रन के स्कोर पर गिरा।ओपनर विल यंग 19 रन बनाकर छठे ओवर में आउट हुए। उसके बाद चैड बोवेस और डैरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 86 रन की पार्टनरशिप हुई। बोवेस 119 रन के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 51 गेंदों पर 51 रन बनाए।
मिचेल और टॉम लाथम के बीच 183 रन की पार्टनरशिप
वहीं बोवेस के आउट होने के बाद मिचेल ने टॉम लाथम के साथ न्यूजीलैंड की पारी को संभाले रखा और स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी हुई। मिचेल ने 119 गेंदों में 129 रन बनाए। मिचेल 302 रन के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं लाथम ने 85 गेंदों में 98 रन बनाए। मार्क चैपमैन सिर्फ 1 रन ही बना पाए। जेम्स नीशम 17 और हेनरी निकोल्स 6 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए।
पहले विकेट के लिए फखर जमान और इमाम उल हम ने 66 रन जोड़े
337 रन के टारगेट का पीछ करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। फखर जमान और इमाम उल हक की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़ा।
इमाम उल हक ने 26 गेंदों का सामना कर 24 रन बनाए।
बाबर और फखर के बीच 135 रनों की साझेदारी
वहीं उसके बाद फखर ने बाबर आजम के साथ पाकिस्तान की पारी को संवारा। दोनों ने मिलकर पाकिस्तान की पारी को 201 रन के स्कोर तक पहुंचाया। बाबर और फखर के बीच 135 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। बाबर ने 66 गेंदों पर 65 रन बनाए।
मोहम्मद रिजवान के साथ भी फखर ने किया 119 रन की साझेदारी
बाबर के आउट होने के बाद अब्दुल्लाह शफीक भी 7 रन बनाकर आउट हो गए। उसके फखर ने मोहम्मद रिजवान के चौथे विकेट के लिए 119 रन की पार्टरनशिप की। फखर ने सीरीज में अपना दूसरा और पिछली तीन वनडे पारियों में अपना तीसरा शतक पूरा किया। उन्होंने 144 गेंदों में 17 चौके और छह छक्के की मदद 180 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं रिज़वान भी 41 गेंदों में 54 रन बनाकर नाबाद रहे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.