पाकिस्तान के खिलाफ पंत कर सकते हैं ओपनिंग: शाहीन और नवाज से निपटने की स्ट्रैटिजी, नए रोल के लिए ऋषभ तैयार
स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर
टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। अब तक यही माना जा रहा था कि इस मुकाबले सहित पूरे टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे। लेकिन, BCCI सूत्रों के मुताबिक भारतीय थिंक टैंक ने ऋषभ पंत को ओपनिंग के लिए तैयार रहने को कहा है। फिलहाल पंत से ओपनिंग कराना बैकअप प्लान का हिस्सा है। इस पर अंतिम मुहर एक-दो दिन में लग सकती है।
इस खबर में आप आगे जानेंगे कि पंत से ओपनिंग कराने की स्ट्रैटिजी क्यों तैयार की गई है। साथ ही यह भी जानेंगे कि अगर पंत ओपनिंग करते हैं तो भारत की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है।
पावर प्ले में पाकिस्तान की प्लानिंग फेल करेंगे पंत
पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारत का पहला मैच पाकिस्तान से हुआ था। इस मैच में पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी ने तबाही मचा दी थी। उन्होंने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को आउट कर दिया था। अपने दूसरे ओवर में शाहीन ने केएल राहुल को भी बोल्ड कर दिया। भारत के दोनों ओपनर लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर के खिलाफ शुरुआती ओवरों में लड़खड़ाते हैं। इस खतरे से निबटने के लिए एक लेफ्ट हैंडर बैटर से ओपनिंग कराने की योजना बनाई गई है।
इसके अलावा पाकिस्तान पावर प्ले में एक लेफ्ट आर्म स्पिनर का इस्तेमाल भी करता है। पिछले वर्ल्ड कप में इमाद वसीम ने यह भूमिका निभाई थी। वहीं, अब यह रोल मोहम्मद नवाज को दिया गया है। एक लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ लेफ्ट हैंडर बैटर को उतारना आक्रामक रणनीति मानी जाती है। आम तौर पर लेफ्ट हैंड बैटर इस तरह के स्पिनर्स को आसानी से खेल लेते हैं। इस तरह पंत शाहीन के साथ-साथ नवाज के थ्रेट को भी मैनेज कर सकते हैं।
चार बार पंत को ओपनिंग में ट्राई कर चुके हैं द्रविड़
राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद पंत को टी-20 इंटरनेशनल में तीन बार और वनडे में एक बार ओपनिंग में आजमाया गया है। हालांकि, भारतीय विकेटकीपर बैटर इन चारों मौकों पर असरदार पारी नहीं खेल पाया है। तीन टी-20 मैचों में उन्होंने कुल जमा 54 रन बनाए और एक वनडे में पंत ने 18 रन की पारी खेली थी।
इसके बावजूद भारतीय मैनेजमेंट इस रोल में पंत को आगे भी आजमाना चाहता है। खास कर उन मुकाबलों में पंत से ओपनिंग कराने का प्लान है जिसमें विपक्षी टीम के पास अच्छे लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर और पावर प्ले में बॉलिंग करने लायक लेफ्ट आर्म स्पिनर मौजूद हों।
पंत नई चुनौती के लिए तैयार
BCCI सूत्रों के मुताबिक भारतीय थिंक टैंक ने किसी भी मैच में पंत से ओपनिंग के लिए तैयार रहने को कहा है। सूत्र ने यह भी बताया कि पंत इस रोल के लिए पूरी तरह तैयार भी हैं। वर्ल्ड कप से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैचों में भी इसका सबूत मिला। इन दोनों मुकाबलों में पंत को बतौर ओपनर भेजा गया था। एक मुकाबले में पंत ने केएल राहुल के साथ तो एक मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी।
पंत ओपनिंग करेंगे तो क्या होगी प्लेइंग-11
पंत अगर प्लेइंग इलेवन में आते हैं तो दिनेश कार्तिक प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे और उनकी जगह दीपक हुड्डा खेलते नजर आ सकते हैं। हुड्डा के प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने से टीम के पास एक बॉलिंग ऑप्शन भी होगा।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भारत की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन- ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पहले भी कामयाब रहा है अटैकिंग लेफ्ट हैंडर का फॉर्मूला
वर्ल्ड कप चाहे वनडे फॉर्मेट का हो या टी-20 फॉर्मेट का अटैकिंग लेफ्ट हैंडर ओपनर की कामयाबी की दास्तान काफी पुरानी है। 1992 वर्ल्ड कप में पहले 15 ओवर के दौरान फील्ड रिस्ट्रिक्शन का फायदा उठाने के लिए न्यूजीलैंड ने मार्क ग्रेटबैच से ओपनिंग कराई थी। न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। 1996 में श्रीलंका ने यह काम सनथ जयसूर्या से कराया। 1999 से 2007 तक वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में लेफ्ट हैंडर ओपनर का रोल एडम गिलक्रिस्ट निभाते थे।
2007 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए गौतम गंभीर ओपनिंग करते थे। दो बार की टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम वेस्टइंडीज के लिए एविन लुईस ने बतौर ओपनर काफी सफलता बटोरी। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम के लिए भी बतौर ओपनर डेविड वॉर्नर ने शानदार प्रदर्शन किया था। आखिरी के दो ग्राफिक्स में आप 2007 में गंभीर और 2021 में डेविड वार्नर का प्रदर्शन देख सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.