पाकिस्तानी स्पिनर ने की सचिन की तारीफ: अजमल बोले- तेंदुलकर ने कहा था चैरिटी मैच को इंजॉय करो, मैच लंबा चला तो ज्यादा पैसे आएंगे और जरूरतमंदों को खाना मिलेगा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Saeed Ajmal Said Tendulkar Forbade Me To Take Charity Match Seriously, Said If The Match Goes On Long Then More Money Will Come
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इस्लामाबाद4 दिन पहले
- कॉपी लिंक
![सईद अजमल ने सचिन तेंदुलकर की तारीफ की है। सचिन की 145 गेंदों पर नाबाद 181 रन की पारी की बदौलत 2014 में लॉडर्स में खेले गए एक चैरिटी मेच में मेलबर्न इलेवन ने वर्ल्ड रेस्ट इलेवन को 7 विकेट से हराया था। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/thumb/600x450/web2images/521/2021/05/25/eec-1_1621933622.jpg)
सईद अजमल ने सचिन तेंदुलकर की तारीफ की है। सचिन की 145 गेंदों पर नाबाद 181 रन की पारी की बदौलत 2014 में लॉडर्स में खेले गए एक चैरिटी मेच में मेलबर्न इलेवन ने वर्ल्ड रेस्ट इलेवन को 7 विकेट से हराया था।
पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने एक चैरिटी मैच को लेकर सचिन तेंदुलकर की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि 2014 में लॉर्ड्स में खेले गए मैच के दौरान सचिन ने मानवता दिखाई थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि चैरिटी मैच को गंभीरता से न लिया जाए। इस मैच से कई गरीब लोगों को खाना और पानी मिलेगा। आप इस मैच को इंजॉय करें।
दरअसल 2014 में लॉर्ड्स में चैरिटी के लिए रेस्ट ऑफ वर्ल्ड इलेवन और मेलबर्न क्रिकेट क्लब इलेवन के बीच मैच खेला गया था। सचिन मेलबर्न क्रिकेट क्लब इलेवन के कप्तान थे। उस टीम में अजमल भी शामिल थे। जब रेस्ट ऑफ वर्ल्ड इलेवन पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी, तो उसके टॉप बल्लेबाजों एडम गिलक्रिस्ट, तमीम इकबाल, केविन पीटरसन और शाहिद अफरीदी को अजमल ने अपने शुरुआती स्पेल में सिर्फ पांच रन देकर आउट कर दिया था। जिसके बाद सचिन अजमल के पास आए थे और उन्हें गंभीरता से बॉलिंग न करने की सलाह दी थी, ताकि चैरिटी मैच ज्यादा देर तक चले और चैरिटी के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे एकत्रित हो सकें।
सचिन ने अजमल को बॉलिंग से हटा लिया था
अजमल ने कहा कि सचिन भागकर मेरे पास आए और बोले कि यह चैरिटी मैच है। इसे ज्यादा गंभीरता से न लें। अगर मैं इसी तरह गेंदबाजी करूंगा, तो मैच जल्द ही खत्म हो जाएगा। जबकि ज्यादा देर मैच चलने पर चैरिटी के लिए ज्यादा पैसे आएंगे, क्योंकि जो लोग आए हैं, वह अपने साथ खाना-पीना लेकर आए हैं और मैच इंजॉय करना चाहते हैं। मैंने सचिन से कहा कि मैं सामान्य रूप से ही गेंदबाजी कर रहा हूं, जैसा कि मैं टॉप बल्लेबाजों के समक्ष करता हूं।
उन्होंने मुझसे कहा कि मैं आपकी बात से सहमत हूं, लेकिन यह एक चैरिटी मैच है। इसलिए फंड इकठ्ठा करना पड़ता है। मैच का लुत्फ उठाएं, क्रिकेट खेलें और मजे करें। इस मैच में 12 वें ओवर तक वर्ल्ड इलेवन के आधे खिलाड़ी पवेलियन जा चुके थे। सचिन ने मुझे गेंदबाजी से हटा लिया।
मेलबर्न इलेवन ने सचिन के नाबाद 181 रन की बदौलत 7 विकेट से जीत हासिल की
इस मैच में युवराज सिंह ने वर्ल्ड इलेवन के लिए 132 गेंदों पर 134 रन बनाए। वर्ल्ड इलेवन ने 7 विकेट पर 293 रन बनाए। बाद में सचिन की 145 गेंदों पर नाबाद 181 रन की पारी की बदौलत मेलबर्न इलेवन ने 3 विकेट के नुकसान पर 25 गेंद शेष रहते ही टारगेट हासिल कर लिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.