पांचवीं बार दुनिया जीतने उतरेगा यंगिस्तान: अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में आज इंग्लैंड से भिड़ंत, इस टीम को 49 मुकाबलों में 37 बार हराया है
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs England U19 World Cup Final LIVE Update; Angkrish Raghuvanshi, Harnoor Singh, Yash Dhull | U19 Live Cricket Score
एटिंगा8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और इंग्लैंड के बीच आज अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया अब तक चार बार खिताब जीत चुकी है। भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में जिस अंदाज में खेल रही है ऐसे में टीम का पांचवी बार वर्ल्ड कप जीतना कोई मुश्किल नहीं लग रहा।
दूसरी ओर इंग्लैंड भी कमाल की फॉर्म में है और दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। इंग्लैंड 1998 की चैंपियन है। यह मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एटिंगा में खेला जाएगा।
भारत का पलड़ा है भारी
अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 स्तर पर 49 मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया ने 37 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने 11 मैच में जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई रहा है। अंडर-19 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत और इंग्लैंड 8 मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ भिड़े हैं। 6 मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किया है। वहीं, 2 मुकाबला इंग्लैंड ने जीता है।
भारत के नाम अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड है। टीम इंडिया 2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020 और 2022 के फाइनल में पहुंची है। भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीता था। वहीं, टीम को 2006, 2016 और 2020 में फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
कोरोना से लड़ने के बावजूद भारतीय टीम ने किया कमाल का प्रदर्शन
टीम इंडिया के कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेख रशीद वर्ल्ड कप के दौरान ही कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में कप्तान ने शानदार शतक जड़ा। वहीं, उपकप्तान रशीद ने भी 95 रनों की शानदार पारी खेली थी। इन दोनों की शानदार पारी के दम पर ही टीम इंडिया को जीत मिली।
सलामी बल्लेबाजों से उम्मीद
सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अंगकृिश रघुवंशी और हरनूर सिंह सेमीफाइनल में चल नहीं सके थे ऐसे में फाइनल में दोनों खिलाड़ियों से ज्यादा उम्मीद होगी। दोनों के बाद टीम इंडिया के कप्तान यश धुल और रशीद ने जिस तरह से पारी को संभाला वो कमाल था। ऐसी ही परिपक्वता टीम इंडिया उनसे फाइनल में देखना चाहेगी।
गेंदबाजों ने भी किया है प्रभावित
वर्ल्ड कप के दौरान बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी प्रभावित किया है। राजवर्धन हंगरगेकर और रवि कुमार ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया तो विक्की ओस्तवाल ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से उनका साथ निभाया। ओस्तवाल 10 .75 की शानदार औसत से 12 विकेट ले चुके हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत- यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृिश रघुवंशी, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, मानव पारख, कौशल ताम्बे, राजवर्धन हंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, गर्व सांगवान, दिनेश बाना, आराध्य यादव, राज बावा, वासु वत्स, रवि कुमार।
इंग्लैंड- टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जॉर्ज बेल, जोशुआ बॉयडेन, एलेक्स होर्टन, रेहान अहमद, जेम्स सेल्स, जॉर्ज थॉमस, थॉमस एस्पिनवाल, नाथन बर्नवेल, जैकब बेथेल, जेम्स कोलेस, विलियम लक्सटन, जेम्स रियू, फतेह सिंह, बेंजामिन क्लिफ।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.