लंदनकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
ख्वाजा अपने 24वें टेस्ट अर्धशतक के करीब है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए है। स्टीव स्मिथ 13 और उस्मान ख्वाजा 47 रन बना कर क्रीज पर है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए।
ख्वाजा अर्धशतक के करीब
उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे दिन पारी को आगे बढ़ाया। मर्नस लाबुशेन 9 रन बना कर मार्क वुड की बॉल पर आउट हुए। ख्वाजा 47 रन और स्मिथ 13 रन बना कर नाबाद है। दूसरे दिन इंग्लैंड को लंच तक सिर्फ एक विकेट मिला है। मार्क वुड ने मार्नस लाबुशेन का विकेट लिया।
पहले दिन का खेल..
मैच के पहले दिन लंच तक इंग्लैंड की पहली पारी 283 रन पर सिमट गई। हैरी ब्रूक ने अर्धशतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी की शुरूआत की और स्टंप्स तक 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए।
इंग्लैंड की पहली पारी पहले दिन सिमटी
इंग्लैंड के लिए पहले दिन लंच से पहले बेन डकेट ने 41 रन, जैक क्रॉले 22 रन और जो रूट ने 5 रन बनाए। मोईन अली ने 34 रन बनाए और हैरी ब्रूक के साथ 111 रन की साझेदारी की। कप्तान बेन स्टोक्स 3 रन ही बना सके। दूसरे छोर पर हैरी ब्रूक डटे रहे और 85 रन की पारी खेली। जाॅनी बेयरस्टो 4 रन ही बना सके। बाॅलिंग ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने 36 रन स्कोर किए। वहीं, मार्क वुड ने 28 रन बनाए। वुड और वोक्स के बीच 49 रन की पार्टनरशिप हुई। स्टुअर्ट ब्राॅड 7 रन बना कर आउट हुए। जेम्स एंडरसन 0 रन बना कर नाबाद रहे।
ब्रूक ने टेस्ट में 7वां अर्धशतक जमाया।
स्टार्क ने लिए 4 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पेसर मिचेल स्चार्क ने 4 विकेट झटके। स्टार्क ने स्टोक्स, ब्रूक, ब्राॅड और वोक्स को चलता किया। जोश हेजलवुड और स्पिनर टाॅड मर्फी ने 2 विकेट लिए। वही, पैट कमिंस और मिशेल मार्श ने एक-एक सफलता मिली।
ओपनर के बीच 62 रन की साझेदारी
क्रॉले और डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद 11 रन बनाने में इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवा दिए। डकेट को मिचेल मार्श ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। इसके बाद क्रॉले भी 37 गेंदों में तीन चौके की मदद से 22 रन बनाकर आउट हो गए। जो रूट को हेजलवुड ने क्लीन बोल्ड किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जैक क्रॉले, बेन डकेट, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, टॉड मर्फी।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
वनडे वर्ल्ड कप में वापसी पर बेन स्टोक्स का बयान:बोले-रिटारमेंट से वापसी की नहीं सोच रहा; एशेज के बाद लेंगे ब्रेक
इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स वनडे से अपने रिटायरमेंट को वापस नहीं लेंगे। इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान स्टोक्स ने खुद ही इस बात की पुष्टि एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में की है। इसके साथ ही उनके भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर विराम लग गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम:टखने में दर्द की शिकायत; मुकेश कर सकते हैं डेब्यू
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज से आराम दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। BCCI ने कहा, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टखने में दर्द की शिकायत है और एहतियात के तौर पर मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.