पहले बल्लेबाजी का फायदा मिल सकता है पंजाब को: गेंदबाज भी अब फार्म में; आत्मविश्वास से भरी है टीम; SRH से मुकाबला दोपहर 3.30 बजे
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Punjab Can Get The Advantage Of Batting First, The Bowler Is Also In Form Now; Confident Team; Match With SRH At 3.30 Pm
चंडीगढ़6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![पहले बल्लेबाजी का फायदा मिल सकता है पंजाब को: गेंदबाज भी अब फार्म में; आत्मविश्वास से भरी है टीम; SRH से मुकाबला दोपहर 3.30 बजे पहले बल्लेबाजी का फायदा मिल सकता है पंजाब को: गेंदबाज भी अब फार्म में; आत्मविश्वास से भरी है टीम; SRH से मुकाबला दोपहर 3.30 बजे](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/04/17/coach_1650169950.jpeg)
पंजाब किंग्स इलेवन और सनराइज हैदराबाद ड्रीम 11 आज आईपीएल के इस सीजन में पहली बार एक दूसरे के सामने होंगी। डा. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवीं मुंबई में आईपीएल का यह 28वां मैच खेला जाना है। कोच संजीव पठानिया ने कहा कि पंजाब ने अपने पिछले मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया था। वहीं टीम के गेंदबाज भी फार्म में आ गए हैं। ऐसे में उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS), पटियाला से कोचिंग में डिप्लोमा होल्डर क्रिकेट कोच संजीव पठानिया चंडीगढ़ सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में कोच हैं। उन्होंने कह कि टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का बढ़िया मिश्रण है।
टीम ने पिछले कुछ मैचों में जैसा प्रदर्शन किया है उसे देख कर लगता है टीम जीत की राह पर चल पड़ी है। केगिसो रबाडा, लिविंगस्टन, ओडियन स्मिथ और वैभव अरोड़ा जैसे गेंदबाज सनराइज हैदराबाद की टीम के लिए घातक साबित हो सकते हैं।
वहीं कोच पठानिया ने कहा है दोपहर का मैच होने के चलते पिच पर नमी कम रहेगी। दिन के तापमान में पिच ड्राई रहने से तेज गेंदबाजों को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरने वाली टीम को फायदा मिल सकता है। हालांकि स्पिनर्स को भी फायदा पहुंच सकता है। बाद में बेटिंग करने के लिए उतरने वाली टीम को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। ऐसे में यदि पंजाब की टीम टॉस जीत जाती है तो उसे बेटिंग लेना फायदेमंद हो सकता है।
कोच पठानिया के मुताबिक पंजाब की टीम ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था। टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। वहीं टीम के बल्लेबाज पहले से ही फार्म में हैं। ऐसे में टीम के लिए बेहतर कर दिखाने का मौका है। वहीं सनराइज हैदराबाद की टीम ने भी अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 7 विकेट से हराया था।
इनसे है पंजाब को उम्मीद
लायम लिविंगस्टन पांच मैचों मे 168 रनों की पारी खेल चुके हैं और 2 विकेट भी चटकाए हैं। वहीं शिखर धवन के बल्ले से 197 रन निकले हैं। कप्तान मयंक अग्रवाल ने भी पिछले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। वह भी फार्म में हैं। दांय हाथ के तेज गेंदबाज केगिसो रबाडा पांच मैचों में 6 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं टीम को 38 रनों का योगदान भी दे चुके हैं।
दोनों टीमों की यह स्थिति है
पंजाब किंग्स इलेवन और सनराइज हैदराबाद ड्रीम 11 आज आईपीएल के इस सीजन में पहली बार एक दूसरे के सामने होंगी। डा. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवीं मुंबई में आईपीएल का यह 28वां मैच खेला जाना है। अंक तालिका में पंजाब की स्थिति बेहतर है और वह तीसरे नंबर पर है। अपने 5 मैचों में से वह 3 जीत चुका है। वहीं सनराइज हैदराबाद की टीम सातवें नंबर पर है। वह भी 3 मैच चुकी है। अभी तक आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 18 मैच हुए हैं। पंजाब इनमें से 6 मैच ही जीत पाई है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.