दिल्लीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
टोक्यो ओलिंपिक खत्म हो चुका है। इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने 7 मेडल जीते हैं। जो अब तक का सबसे ज्यादा मेडल है। इससे पहले 2012 लंदन ओलिंपिक में 6 मेडल भारतीय खिलाड़ियों ने जीते थे। पहली बार ट्रैक एंड फील्ड में नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। जबकि मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में और रवि दहिया ने 57 किलो वेट में कुश्ती के फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल जीता है। वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम, कुश्ती के फ्री स्टाइल के 65 किलो वेट में बजरंग पूनिया, बैडमिंटन में पीवी सिंधु और बॉक्सिंग में लवलिना बोर्गेहन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
सभी खिलाड़ियों को खेल मंत्रालय की ओर से दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। मंत्रालय की ओर से अशोका होटल में शाम को 6 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पहले यह कार्यक्रम मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में होना था। परंतु दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से कार्यक्रम का स्थान बदल दिया गया।
पानीपत शहर में लगे नीरज चोपड़ा को बधाई के पोस्टर।
नीरज और हॉकी टीम सहित रवि और बजरंग आज टोक्यो से पहुंच रहे हैं
जेवलिन में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा, पुरुष और महिला हॉकी टीम, पहलवान बजरंग पूनिया और रवि दहिया आज शाम को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी एयर पोर्ट पहुंचने के बाद महिला हॉकी टीम के सदस्यों को छोड़कर सभी खिलाड़ी अशोका होटल में जाएंगे। वहां पर खेल एवं युवा मंत्री अनुराग ठाकुर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। सम्मान समारोह में लवलिना बोर्गेहेन भी असम से पहुंचेंगी। हॉकी टीम 4.20 बजे इंदिरा एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। जबकि नीरज चोपड़ा और अन्य खिलाड़ी 5 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेगे।
बजरंग ने कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हराया कर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
नीरज, रवि और बजरंग पूनिया के गांव में भी तैयारी
नीरज चोपड़ा, रवि और बजरंग पूनिया के स्वागत की तैयारी दिल्ली एयरपोर्ट पर ही नहीं, बल्कि इनके गांवों में भी की गई है। सभी खिलाड़ियों के परिवार और गांव के कुछ लोग दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। वहीं इन खिलाड़ियों के गांव पहुंचने पर गांववासियों की ओर से स्वागत किया जाएगा।
नीरज की मां बेटे लिए चूरमा एयरपोर्ट पर लेकर जाएंगी
नीरज की मां सरोज देवी बेटे को देखने के लिए बेताब हैं। वे एयरपोर्ट पर खुद बेटे का स्वागत करेंगी और वो भी उसका मनपसंद चूरमा खिलाकर। नीरज की बहन संगीता का कहना है कि उनके भाई ने खूब मेहनत की है। ये सफर आसान नहीं रहा, लेकिन अब जब भाई इतिहास रचकर लौट रहा है, तब परिवार उसके स्वागत के लिए तैयार है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.