- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Australia Vs England 10 Wicket Video: Ben Stoes Chris Woakes Out By Pat Cummins | Aus Vs ENG 1st Test
एक मिनट पहले
एशेज सीरीज में इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 147 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। कमिंस पहली बार ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वे 64 साल बाद कप्तानी संभालने वाले गेंदबाज हैं। कमिंस ने 13.3 ओवर में 38 रन दिए। कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट झटके। जबकि कैमरून ग्रीन ने 1 विकेट लिया। हालांकि, नाथन लियोन विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए और वह 400 विकेट लेने से चूक गए। उन्हें 400 विकेट लेने के लिए अगली पारी का इंतजार करना पड़ेगा। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर ने बनाए। उन्होंने 58 गेंदों का सामना कर 39 रन स्कोर किए। उनके अलावा ओली पोप ने 35 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए। कप्तान जो रूट के अलावा रॉरी बर्न्स और ओली रॉबिंसन बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए।
इस तरह गिरे 10 विकेट-
पहला विकेट –पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने रॉरी बर्न्स के स्टंप बिखेर दिए। बर्न्स इस सीजन में छठी बार बिना रन बनाए आउट हुए।
दूसरा विकेट– जोश हेजलवुड ने इंग्लैंड को दूसरा झटका डेविड मलान का विकेट लेकर दिया। मलान का कैच एलेक्स कैरी ने पकड़ा। मलान 9 गेंदों का सामना कर 6 रन ही बना पाए। उस समय इंग्लैंड स्कोर 11 रन था।
तीसरा विकेट– इंग्लैंड को तीसरा झटका कप्तान जो रूट के रूप में लगा। हेजलवुड ने डेविड वार्नर के हाथों कैच कराकर उन्हें शून्य पर पवेलियन की राह दिखाई। रूट ने 9 गेंदों का सामना किया।
चौथा विकेट– टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के पवेलियन लौट जाने के बाद बेन स्टोक्स के कंधों पर इंग्लैंड की पारी संभालने की जिम्मेदारी आ पड़ी। पर उन्हें जल्द ही पैट कमिंस ने पवेलियन की राह दिखा दी। मार्नस लाबुशेन ने उनका कैच पकड़ा। स्टोक्स 21 गेंदों का सामना कर 5 रन ही बना सके। उस समय इंग्लैंड का स्कोर 29 रन ही था।
पांचवां विकेट- ऑस्ट्रेलिया को पांचवां विकेट हसीब हमीद के रूप में मिला। 60 के स्कोर पर हमीद का विकेट पैट कमिंस ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराकर लिया। हमीद ने 75 गेंदों का सामना कर 25 रन बनाए।
छठा विकेट- ऑस्ट्रेलिया को छठी सफलता मिचेल स्टार्क ने विकेटकीपर जोस बटलर के रूप में दिलाई। उन्होंने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच करार पवेलियन भेजा। बटलर 39 रन बनाकर इंग्लैंड की पारी को 112 तक लेकर गए।
सातवां विकेट– इंग्लैंड को सातवां झटका ओली पोप के रूप में लगा। पोप 35 रन बनाकर कैमरन ग्रीन की गेंद पर जोश हेजलवुड को कैच दे बैठे।
आठवां विकेट– इंग्लैंड को 8वां झटका पैट कमिंस ने दिया। उनकी गेंद पर ओली रॉबिंसन विकेट के पीछे एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे। रॉबिनसन शून्य पर आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।
नौवां विकेट- इंग्लैंड को 9वां झटका पैट कमिंस ने दिया।उनकी शार्ट पिच गेंद पर मार्क वुड शार्ट लेग पर मार्कस हैरी को कैच दे बैठे। वुड ने 15 गेंदों का सामना कर 8 रन बनाया।
दसवां विकेट- इंग्लैंड का आखिरी विकेट 147 के स्कोर पर गिरा। क्रिस वोक्स ने 24 गेंदों का सामना कर 21 रन बनाए। उनका विकेट भी कमिंस ने हेजलवुड के हाथों कैच कराकर लिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.