स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खराब फॉर्म के चलते हो रहीं अपनी आलोचनाओं पर चुप्पी तोड़ी है। बुधवार को भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले 25 साल के पंत ने कमेंटेटर हर्षा भोगले के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरा केवल फॉर्म खराब है। व्हाइट बॉल में रिकॉर्ड उतना खराब नहीं है जितना लोग बोल रहे हैं।
क्या कहा पंत ने?
तीसरे वनडे से पहले कमेंटेटर ने पंत से पूछा- अटैकिंग स्टाइल देख के लगता है कि आपका व्हाइट बॉल गेम बहुत अच्छा होगा। लेकिन, आपका टेस्ट में रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा है। इस पर पंत बोले- मेरा व्हाइट बॉल का रिकॉर्ड भी कोई खराब नहीं है। ठीक है ना। कम्पेरिजन करना तो अभी लाइफ का पार्ट ही नहीं है। अभी मैं 25 साल का हूं। कम्पेरिजन तब होनी चाहिए, जब मैं 30-32 साल को हो जाऊंगा। उससे पहले तो कोई लॉजिक नहीं है।
‘टी-20 में ओपनिंग करना चाहूंगा’
अपनी बैटिंग पोजिशन के सवाल पर पंत ने कहा- टी-20 में ओपनिंग ही करना चाहूंगा। वनडे में नंबर 4-5 पर और टेस्ट में तो मैं अभी नंबर-5 पर खेल ही रहा हूं। अलग-अलग पोजीशन पर बैटिंग करने से गेम प्लान बदलना पड़ता है। टीम मैनेजमेंट देखता है कि प्लेयर का बेस्ट किस पोजीशन पर निकल सकता हैं। उसी नंबर पर उसे बैटिंग करने भेजा जाता है।
‘टी-20 में पहले से मन बनाना पड़ता है’
कमेंटेटर ने पंत से पूछा किस फॉर्मेट में पहले से मन बनाकर शॉट्स खेलने होते हैं। इस पर पंत बोले- टेस्ट और वनडे में तो गेम के हिसाब से बैटिंग करनी होती है। लेकिन, टी-20 में पहले से मन बनाकर शॉट्स खेलने होते हैं।
न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं चला पंत का बल्ला
कमेंटेटर से इंटरव्यू के बाद तीसरे वनडे में भारत को टॉस हारकर पहले बैटिंग करने पड़ी। पंत नंबर-4 पर उतरे लेकिन वे 16 बॉल पर 10 रन ही बना सके। पहले वनडे में भी उनके बल्ले से 23 बॉल पर 15 रन ही निकले थे। दूसरे वनडे में बारिश के चलते उनकी बैटिंग नहीं आई थी।
इससे पहले 3 टी-20 की सीरीज में भी ऋषभ पंत 94.44 के स्ट्राइक रेट से 17 रन ही बना सके थे। उन्हें 2 बार ओपनिंग करने भेजा गया, लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके।
19 मैच पहले बनाए थे 50 प्लस रन
न्यूजीलैंड दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पंत को 2 मैच खिलाए गए। यहां वे जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 और इंग्लैंड के खिलाफ 6 रन बनाकर आउट हो गए। वह लिमिटेड ओवर्स यानी वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में 19 मैचों से कोई भी फिफ्टी या सेंचुरी नहीं जड़ सके।
उन्होंने 17 जुलाई 2022 को आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 125 रन की नॉटआउट पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। 2022 में पंत ने 12 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले। इनमें 700 रन बनाए। इन 37 मैचों में वह 3 फिफ्टी और एक सेंचुरी लगा सके। टी-20 में उनकी आखिरी फिफ्टी वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी में आई थी।
ओवरऑल वनडे, टी-20 में रिकॉर्ड कैसा?
पंत ने भारत के लिए 2016 में टी-20 डेब्यू किया था। तब से उन्हें 66 मैचों में मौके मिले। जिनमें वह 126.37 के स्ट्राइक रेट से 987 रन बना सके। लेकिन, उनका औसत 22.43 का रहा और वह 3 ही पारियों में 50 से ज्यादा रन बना सके। भारत के लिए 2018 में उन्होंने वनडे डेब्यू किया था। अब तक खेले 30 मैचों में उन्होंने 34.60 के औसत से 865 रन बनाए। इनमें एक शतक और 5 फिफ्टी आईं।
टेस्ट में खूब रनाए
लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में पंत कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन, टेस्ट मैचों में उनका रिकॉर्ड हमेशा से शानदार रहा। इस साल खेले 5 टेस्ट में उन्होंने 532 रन बना डाले। इनमें 2 सेंचुरी और 3 फिफ्टी शामिल हैं। दोनों ही शतक विदेशी पिचों पर आए। एक साउथ अफ्रीका और एक सेंचुरी इंग्लैंड में भी जड़ी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.