- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Became The Wicket keeper Batsman To Get Out In Nervous Nineties Most Of The Times In Test Cricket
6 मिनट पहले
भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। ऋषभ पंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, हालांकि वे शतक से चूक गए और 97 गेंदों पर 96 रन ही बना सके। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज करवा लिया।
पंत ने 90 से100 रन के बीच टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट होने के महेंद्र सिंह धोनी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब वे धोनी के साथ 5 बार शतक से चूकने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए है। वहीं उनके बाद क्विंटन डिकॉक का नाम आता है। डिकॉक 4 बार सेंचुरी से चूके थे।
25 साल से कम उम्र में नर्वस नाइनटीज के रिकॉर्ड की बराबरी
पंत ने अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के 25 साल से कम उम्र में सबसे ज्यादा नर्वस नाइनटीज के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। डिविलियर्स भी पंत की तरह 5 बार 25 साल की उम्र से पहले टेस्ट शतक लगाने से चूक गए थे।
कब-कब 90-100 रन के बीच आउट हुए पंत
पंत ने इस साल श्रीलंका के खिलाफ 96 रन आउट होने से पहले साल 2018 में पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में राजकोट और हैदराबाद में हुए टेस्ट मैच में 92 रनों पर आउट हुए थे। पिछले साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में वो 97 रन पर पवेलियन लौट गए थे। वहीं 2021 में ही वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी वे 91 रन बनाकर आउट हो गए थे।
अब तक पंत के 9 शतक हो जाते
पंत के अगर 90-100 रनों के बीच 5 बार आउट नहीं होते तो अब तक उनके 9 शतक हो जाते। उन्होंने अब खेले 29 मैचों में 40.69 की औसत से 1831 रन बनाए हैं। जिसमें 4 शतक शामिल है।
पंत की जडेजा के साथ शतकीय साझेदारी
मोहाली में शुक्रवार को पहले टेस्ट के पहले दिन रवींद्र जडेजा के साथ शतकीय साझेदारी की। दोनों के बीच 104 रन की पार्टनशिप हुई। पंत ने 9 चौके और 5 छक्के साथ 96 रन बनाया। वहीं जडेजा 45 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा और मंयक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। रोहित 29 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मयंक अग्रवाल ने 33 रन की पारी खेली।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.