पंजाब किंग्स के कप्तान धवन को हुआ प्यार: कहा- पुरानी चीजों को भुलाकर फिर से आगे बढ़ना चाहता हूं, फैन ने पूछा शादी कब करोगे?
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Shikhar Dhawan’s ‘leaked Video’ On ‘love At First Sight’ Sends Shockwaves: ‘Puraana Bhool Ke, Time To Move On’
मुंबई11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब किंग्स की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे शिखर धवन ने कबूला कि उन्हें प्यार हो गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं फैंस पूछ रहे हैं कि शादी कब करोगे?
इस वीडियो में गब्बर स्वीकार कर रहे हैं कि उनकी जिंदगी में प्यार की एंट्री हो चुकी है और अब वह एक कमिटेड रिश्ते में हैं। इतना ही नहीं वह यह भी कहते दिख रहे हैं कि वह इस रिश्ते से काफी खुश हैं। वह यह भी कह रहे हैं कि वह पुरानी चीजों को भुलाकर फिर से आगे बढ़ना चाहते हैं।
ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि गब्बर में किसी लड़की से रिश्ते की बात कर रहे हैं। शिखर वीडियो बनाने वाले से यह भी कह दिख रहे हैं कि क्या तुम वीडियो बना रहे हो? वीडियो वायरल होने के बाद शिखर धवन का कोई बयान नहीं आया है।
2020 में शिखर की पहली पत्नी आयशा ने अलग होने का किया था ऐलान
दरअसल शिखर की पहली पत्नी आयशा ने साल 2020 में अलग होने का ऐलान किया था और दोनों के बीच तलाक का केस अभी चल रहा है। शिखर ने हाल ही में एक टीवी चैनल पर दिए इंटरव्यू में आयाश मुखर्जी से तलाक पर पूछे गए सवाल पर कहा था कि शादी टूटने में गलती रही है। तलाक का मुद्दा अभी कोर्ट में है। शादी नहीं चल पाई इसमें फेल हुआ।
उन्होंने यह भी कहा था कि फेल इसलिए हुआ क्योंकि मुझे उस फील्ड का अंदाजा नहीं था। अब अगर वह दोबारा शादी करते हैं तो उनके पास ज्यादा अनुभव होगा।
पंजाब किंग्स ने जीते हैं दो मैच
पंजाब किंग्स ने शिखर धवन की कप्तानी में खेले अब तक 3 मैचों में से 2 मैच जीते हैं। जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि वह 2 मैच जीतने के बाद अभी पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर है। पंजाब के अलावा राजस्थान, चेन्नई, लखनऊ और कोलकाता भी दो-दो मैच जीते हैं। उनके भी दो-दो पॉइंट है। रनरेट की वजह से ये टीमें पॉइंट टेबल में पंजाब से आगे हैं।
शिखर धवन टॉप पर
IPLके 16वें सीजन में अभी शिखर धवन रन बनाने में टॉप पर हैं। तीन मैचों में 225 की औसत से 225 रन बनाए हैं। 2 बार वह नॉटआउट रहे हैं। वहीं 2 हाफ सेंचुरी भी जड़ चुके हैं। जबकि दूसरे स्थान पर ऋतुराज गायकवाड हैं। उन्होंने 3 मैचों में 94.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस हैं। उन्होंने 87.50 की औसत से रन बनाए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.