न्यू ऑल्टो K10 की बुकिंग शुरू: 11 हजार रुपए में कर सकते हैं बुक, मॉडर्न फीचर्स से लैस नया मॉडल मौजूदा ऑल्टो की तुलना में बड़ा
- Hindi News
- Tech auto
- New Maruti Suzuki Alto K10 Bookings Open In India: Check Price, Features And More
नई दिल्ली32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मारुति की अपडेटेड 2022 ऑल्टो K10 की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 11 हजार रुपए में बुक कर सकते हैं। ये 18 अगस्त को लॉन्च की जाएगी। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। साथ ही इसके साइज को भी बड़ा किया गया है। बताया जा रहा है कि इसे हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म में तैयार किया गया है। ये वही प्लेटफॉर्म है जसमें अब तक मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, सेलेरियो, बलेनो और अर्टिगा को बनाया गया है।
2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 को मौजूदा ऑल्टो 800 के साथ बेचा जाएगा। इसे कुल 12 वैरिएंट में पेश किया जाएगा, जिनमें से 8 मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ होंगे जिनमें STD, STD(O), LXI, LXI(O), VXI, VXI(O), VXI+ and VXI+(O) शामिल हैं वहीं 4 ऑटोमैटिक वैरिएंट में VXI, VXI(O), VXI+ और VXI+(O) शामिल होंगे।
2022 मारुति ऑल्टो K10 का नया साइज डायमेंशन
2022 ऑल्टो K10 मौजूदा ऑल्टो की तुलना में बड़ी होगी। यह लंबाई में 3,530 मिमी, चौड़ाई में 1,490 मिमी और ऊंचाई में 1,520 मिमी 2,380 मिमी लंबे व्हीलबेस के साथ मिलेगी। इस तरह इसका व्हीलबेस 20 मिमी बढ़ाने के साथ यह 85 मिमी लंबा और 45 मिमी ऊंचा हो जाएगा।
इसमें 17 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक और 177 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm अनलेडेड है।
2022 मारुति ऑल्टो K10 का फ्रंट प्रोफाइल ग्रैंड विटारा की तरह
ऑल्टो का एक्सटीरियर सेलेरियो और ऑल्टो 800 की तरह होगा, जबकि इसका फ्रंट प्रोफाइल ग्रैंड विटारा की तरह है। लीक हुई तस्वीरों में सॉलिड व्हाइट, ग्रेनाइट ग्रे, सिल्की व्हाइट, सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड के 6 कलर ऑप्शन हैं। यह क्रोम एक्सेंट के साथ हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल, अंडाकार आकार के हैलोजन लैंप, एलईडी डीआरएल बार और व्हील कैप के साथ स्टील रिम्स को स्पोर्ट करेगा।
7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा
ऑल-ब्लैक इंटीरियर कलर स्कीम के साथ आने वाली ऑल्टो K10 में डैशबोर्ड पर लगे पावर विंडो बटन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग के रूप में केबिन कंफर्ट मिलेगा। रियर पार्किंग सेंसर और मैनुअल एयर कंडीशनिंग मिलेगी।
इसमें चार पावर विंडो, रिमोट की, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और एबीएस स्टैंडर्ड के रूप में सेफ्टी मिलती है।
इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन
2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10 में वही इंजन मिलता है जो सेलेरियो और एस प्रेसो को पावर देता है। 1.0 लीटर K10C डुअलजेट पेट्रोल इंजन 6,000 आरपीएम पर 67 एचपी की पावर और 3,500 आरपीएम पर 89 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल या AMT गियरबॉक्स से कनेक्ट किया जाता है।
कंपनी नई ऑल्टो के10 के लिए CNG ऑप्शन भी पेश कर सकती है। एक बजट हैचबैक के रूप में नई ऑल्टो K10 की कीमत पहले की तरह और ऑल्टो 800 की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है। यह अपने सेगमेंट में रेनॉल्ट क्विड को टक्कर देगी।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.