न्यूजीलैंड का भारत दौरा: डेरिल मिचेल को मौका, चोटिल डेवॉन कॉनवे की जगह पर टेस्ट सीरीज के लिए टीम में किया गया शामिल
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- NEW ZEALAND TOUR OF INDIA, 2021 Daryl Mitchell Included In The Squad For The Test Series In Place Of Injured Devon Conway
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डेरिल मिचेल ने अब तक खेले 5 टेस्ट मैचों में 58 की औसत से 232 रन बनाए हैं।
भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में डेरिल मिचेल को शामिल किया गया है। उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे की जगह टीम में शामिल किया गया है। कॉनवे को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में चोट लग गई थी।
मिचेल ने 2019 में टेस्ट डेब्यू किया था। इस साल की शुरुआत में क्राइस्टचर्च टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक बनाया था। अब तक खेले 5 टेस्ट मैचों में 58 की औसत से 232 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ कीवी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने ओपनिंग करते हुए नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘डेवॉन कॉनवे के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के नए सीजन की पहली सीरीज में नहीं खेलना दुखद है, लेकिन यह किसी और के लिए अवसर भी प्रदान करता है। डेरिल प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। वे साबित कर चुके हैं कि टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कर सकते हैं और मुझे पता है कि वह टेस्ट ग्रुप में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित हैं।’
कॉनवे पहले ही फाइनल से बाहर हो चुके हैं
डेवॉन कॉनवे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं खेलेंगे। वह पहले ही चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं। कॉनवे इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में आउट होने के बाद अपना बल्ला फेंकने के दौरान खुद को चोटिल कर बैठे थे। कॉनवे के पास लाइन-अप में वापसी का पहला मौका बांग्लादेश के खिलाफ जनवरी की शुरुआत में मिलेगा, जब बांग्लादेशी टीम दो टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी।
कॉनवे ने इस साल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू
कॉनवे ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में दोहरा शतक लगाकर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। दूसरे टेस्ट में 80 और भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक सेंचुरी और हाफ सेंचुरी लगाई थी। अब तक खेले 3 टेस्ट में 63.16 की औसत से 379 रन बनाए हैं।
कॉनवे भी टीम के साथ आएंगे भारत
न्यूजीलैंड की टीम रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भाग लेने के बाद अगले दिन भारत दौरे पर आ जाएगी। कॉनवे भी टीम के साथ भारत दौरे पर आएंगे और टी-20 सीरीज की समाप्ति के बाद टीम के अन्य साथियों के साथ स्वदेश लौटेंगे।
17 नवंबर को पहला टी-20
कीवी टीम तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ दौरे की शुरुआत करने के लिए सोमवार को भारत आएगी, जिनमें से पहला मैच 17 नवंबर को जयपुर में और उसके बाद 19 को रांची और तीसरा मैच 21 नवंबर को कोलकाता में होगा। दो टेस्ट सीरीज 25 नवंबर से कानपुर में शुरू होगी और दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई में होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.