नो-बॉल पर LBW हुए रहाणे, गिल-पुजारा गेंद छोड़ने में बोल्ड: क्रीज से हटे स्मिथ तो सिराज ने गुस्से में थ्रो फेंका; मोमेंट्स
लंदनकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। गुरुवार को मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के स्कोर में 137 रन और जोड़े। टीम 469 के स्कोर पर ऑलआउट हुई। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी शुरू की और दिन का खेल खत्म होने तक 151 रन तक 5 विकेट गंवा दिए।
दूसरे दिन के पहले ही ओवर में स्टीव स्मिथ बैटिंग करते हुए क्रीज से हटे, तभी बॉलिंग कर रहे मोहम्मद सिराज ने गुस्से में उनकी ओर थ्रो फेंक दिया। सब्स्टीट्यूट फील्डर अक्षर पटेल ने डायरेक्ट थ्रो से मिचेल स्टार्क को रन आउट किया। भारत के शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा गेंद छोड़ने में बोल्ड हो गए और अजिंक्य रहाणे नो-बॉल के कारण LBW होने के बाद भी नॉटआउट रहे।
WTC फाइनल में दूसरे दिन के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स हम आगे स्टोरी में जानेंगे…
1. क्रीज से हटे स्मिथ, सिराज ने गुस्से में थ्रो फेंका
पहले दिन भारत ने 85 ओवर बॉलिंग की थी। दूसरे दिन का पहला और पारी का 86वां ओवर मोहम्मद सिराज ले कर आए। ट्रेविस हेड ने पहली बॉल पर एक रन लिया। स्टीव स्मिथ इस वक्त 95 रन पर बैटिंग कर रहे थे। स्मिथ ने अगली 2 गेंदों लगातार चौके लगाए और अपना शतक पूरा कर लिया।
चौथी गेंद फेंकने के लिए सिराज ने रन-अप लिया, इतने में स्मिथ क्रीज से हट गए। सिराज बॉलिंग क्रीज तक आए और गुस्से में बैटर की ओर थ्रो फेंक दिया। बॉल क्रीज पर टप्पा खाकर विकेटकीपर भरत की ओर चली गई। सिराज ने गुस्से में स्मिथ को कुछ देर देखा, फिर वापस बॉलिंग करने चले गए।
रिप्ले में नजर आया कि स्मिथ स्पाइडर कैम के मूवमेंट से अपना फोकस खो बैठे थे। इसी कारण वह बॉल खेलने से पहले हट गए।
बॉल आने से पहले स्टीव स्मिथ क्रीज से हट गए। मोहम्मद सिराज पॉपिंग क्रीज तक पहुंच गए थे, उन्होंने स्मिथ के हटने के बाद उनकी ओर ही गुस्से में थ्रो फेंक दिया।
2. रोहित ने DRS का आधा इशारा किया
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 97वें ओवर में रोहित शर्मा मजाकिया अंदाज में DRS का आधा इशारा करते नजर आए। मोहम्मद शमी ने ओवर की आखिरी बॉल एलेक्स कैरी को गुड लेंथ पर फेंकी। बॉल कैरी के पैड पर लगी, टीम इंडिया ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का इशारा किया।
शमी ने विकेटकीपर भरत और कप्तान रोहित से रिव्यू लेने के लिए कहा। रोहित अंपायर की तरफ मुड़े, उन्होंने रिव्यू लेने के लिए अपने हाथों से आधा ‘टी’ बनाया, लेकिन अपने दोनों हाथों को मिलाया नहीं, इसलिए अंपयार ने रिव्यू भी नहीं माना। रिप्ले में नजर आया कि रोहित मजाकिया अंदाज में रिव्यू का इशारा कर रहे थे।
इस बॉल से पहले भी शमी ने कैरी के पैड्स पर बॉल मारी थी। दोनों गेंदों पर भारत ने LBW की अपील की, लेकिन दोनों ही बार टीम को अंपायर का साथ नहीं मिला।
रोहित शर्मा ने DRS का आधा इशारा किया, लेकिन अपने दोनों हाथों को टकराने नहीं दिया। इस कारण रिव्यू नहीं माना गया।
3. सब्स्टीट्यूट फील्डर ने किया रनआउट भारत को पहली पारी में 7वीं सफलता मिचेल स्टार्क के रूप में मिली। ओवर नंबर 104 की पांचवीं बॉल सिराज ने फुलर लेंथ फेंकी। स्टार्क ने बॉल को पुश किया और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। मिड-ऑफ पर खड़े अक्षर पटेल ने बॉल उठाई और डाइव करते हुए थ्रो मार दिया। बॉल सीधा स्टंप्स से जा लगी और स्टार्क को क्रीज से बाहर रहने के कारण पवेलियन लौटना पड़ा।
अक्षर पटेल भारत की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं। वह मोहम्मद शमी की जगह पहली पारी में फील्डिंग करने के लिए उतरे थे।
इम्पैक्ट: अक्षर पटेल के थ्रो से स्टार्क रनआउट हुए और ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन का चौथा झटका लगा। टीम इंडिया ने पहले ही सेशन में 4 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया।
अक्षर पटेल ने डाइव मारकर डायरेक्ट थ्रो मारा।
मिचेल स्टार्क 5 रन बनाकर रनआउट हो गए।
4. रिव्यू लेने पर आउट हुए कैरी
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बैटर एलेक्स कैरी DRS से आउट हुए। पहली पारी का 115वां ओवर रवींद्र जडेजा लेकर आए। ओवर की चौथी बॉल उन्होंने ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। कैरी ने रिवर्स स्वीप खेला, लेकिन बॉल मिस कर गए। भारत ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का इशारा कर दिया।
जडेजा ने कप्तान रोहित से रिव्यू लेने के लिए कहा। रोहित ने रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि बॉल ऑफ और मिडिल स्टंप के बीच लग रही थी, इस कारण कैरी LBW आउट करार दिए गए। DRS के बाद फील्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला और कैरी को पवेलियन लौटना पड़ता।
इम्पैक्ट: DRS लेने के बाद कैरी 48 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे। उन्होंने कप्तान पैट कमिंस के साथ 51 रन की पार्टनरशिप की। अगर वे आउट नहीं होते तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 500 रन के पार भी जा सकता था।
एलेक्स कैरी ने रवींद्र जडेजा की बॉल पर रिवर्स स्वीप खेला। लेकिन बॉल उनके पैड्स पर लग गई।
भारत ने रिव्यू लिया और एलेक्स कैरी LBW हो गए। रिप्ले में नजर आया कि अगर पैड्स नहीं रहते तो बॉल उनके स्टंप्स से लगती।
5. कप्तान ने लिया कप्तान का विकेट
ऑस्ट्रेलिया को 469 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारत से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे। दोनों ने शुरुआती ओवरों में बड़े शॉट्स लगाए, लेकिन रोहित ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की बॉल पर LBW हो गए।
छठे ओवर की आखिरी गेंद कमिंस ने गुड लेंथ पर इन-स्विंगर फेंकी। रोहित ने फ्रंट-फुट डिफेंस किया, लेकिन बॉल उनके पैड्स पर लगी। बॉलर ने LBW की अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया।
इम्पैक्ट: कप्तान रोहित के आउट होने के बाद टीम इंडिया दबाव में आ गई। अगले ही ओवर में गिल भी पवेलियन लौट गए।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर LBW हुए। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने आउट किया।
6. बॉल छोड़ने में बोल्ड हुए शुभमन-पुजारा
भारत के ओपनर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी की शुरुआत में अच्छे शॉट्स लगा रहे थे। वे कॉन्फिडेंट होकर बैटिंग कर रहे थे, लेकिन दोनों ही बॉल छोड़ने में अपना विकेट गंवा बैठे।
7वें ओवर की चौथी बॉल स्कॉट बोलैंड ने गुड लेंथ पर इन स्विंगर फेंकी। गिल ने ओवर की शुरुआती गेंदों पर डिफेंड करने के बाद इस गेंद को छोड़ दिया। बॉल तेजी से अंदर की ओर स्विंग हुई और गिल का ऑफ स्टंप उखड़ गया।
14वें ओवर की पांचवीं बॉल कैमरन ग्रीन ने गुड लेंथ पर इन-स्विंगर फेंकी। पुजारा ने भी गिल की ही तरह बॉल छोड़ी और बोल्ड हो गए। बॉल तेजी से अंदर की ओर आई और ऑफ स्टंप से लग गई।
इम्पैक्ट: 8वें ही ओवर में भारत को शुभमन गिल के रूप में दूसरा झटका लग गया। फिर पुजारा के आउट होने पर टीम का स्कोर 50 रन था। इतने कम स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया दबाव में आ गई।
शुभमन गिल गेंद छोड़ने में बोल्ड हो गए।
गिल की तरह चेतेश्वर पुजारा भी गेंद छोड़ने में बोल्ड हो गए।
7. नो-बॉल पर LBW हुए रहाणे
22वें ओवर की आखिरी बॉल पैट कमिंस ने गुड लेंथ पर फेंकी। बॉल अजिंक्य रहाणे के पैड्स पर लगी, ऑस्ट्रेलिया ने LBW की अपील की और अंपायर ने बैटर को आउट करार दे दिया। रहाणे ने रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि बॉल फेंकने के दौरान कमिंस का पैर पॉपिंग क्रीज से बाहर जा रहा था।
थर्ड अंपायर ने कमिंस की गेंद को नो-बॉल करार दिया और रहाणे LBW होने के बावजूद बच गए। रहाणे इस वक्त 17 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे।
इम्पैक्ट: नो-बॉल में बचने के बाद रहाणे ने 12 रन और बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक नॉटआउट रहे। वे तीसरे दिन विकेटकीपर केएस भरत के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाएंगे।
अजिंक्य रहाणे ने LBW के खिलाफ अपील करने के लिए रिव्यू लिया।
रिप्ले में नजर आया कि गेंदबाज का पैर क्रीज से बाहर जा रहा था, इस कारण गेंद नो-बॉल रही।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.