- Hindi News
- Sports
- Novak Djokovic French Open: France Sports Ministry Said No Vaccine, NO Entry In French Open
नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर होने के बाद अब उन पर फ्रेंच ओपन से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इसका कारण यह है कि नोवाक ने अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है। ऑस्ट्रेलियन ओपन में इसी के चलते जोकोविच का दो बार वीजा रद्द कर उन्हें देश से बाहर भेज दिया गया। अब फ्रेंच ओपन में भी यही नियम लागू हुआ है कि वैक्सीनेटेड प्लेयर्स और स्टाफ को ही टूर्नामेंट में एंट्री दी जाएगी।
फ्रांच में वैक्सीन को लेकर आया नया कानून
समाचार एजेंसी AFP के अनुसार फ्रांस के नए वैक्सीन कानून को वहां की संसद ने 16 जनवरी को ही मंजूरी दी है। इसके तहत लोगों को रेस्तरां, कैफे, सिनेमा और लंबी दूरी की ट्रेन जैसी सार्वजनिक जगहों पर जाने के लिए वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
फ्रांस के खेल मंत्रालय ने कहा, ‘नियम सीधा सा है। जैसे ही कानून लागू होगा वैसे ही वैक्सीन पास अनिवार्य हो जाएगा। काम की जगहों पर पहले से ही हेल्थ पास लागू हैं। यह नियम सब पर लागू होते हैं चाहे दर्शक हों या खिलाड़ी। यह अगले आदेश तक लागू रहेगा। जहां तक फ्रेंच ओपन की बात है तो यह टूर्नामेंट मई में होना है। तब तक हालात बदल सकते हैं और हम उम्मीद करते हैं तब हालात सही होंगे। तब की तब देखेंगे, लेकिन किसी को भी कोई राहत नहीं दी जाएगी।’
अपने देश सर्बिया पहुंचे नोवाक
ऑस्ट्रेलिया से निकाले जाने के बाद जोकोविच 17 जनवरी की सुबह दुबई के रास्ते सर्बिया रवाना गए। दुबई में यात्रियों के लिये टीकाकरण अनिवार्य नहीं है, लेकिन उन्हें उड़ान भरने से पहले नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखानी जरूरी है।
ऑस्ट्रेलिया सरकार का क्या कहना था?
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने जोकोविच को सार्वजनिक खतरा बताया था। ऑस्ट्रेलिया ओपन टूर्नामेंट में आने से पहले जोकोविच कोरोना संक्रमित थे, इसके बावजूद पिछले महीने अपने देश सर्बिया के कई कार्यक्रमों में उन्होंने भाग लिया था। जोकोविच ने खुद माना था कि उन्होंने पॉजिटिव रहते हुए भी एक पत्रकार से मुलाकात की थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने के लिए इमिग्रेशन फॉर्म में गलतियां भी की थीं। इसके कारण वो जैसे ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे उनका वीजा रद्द कर दिया गया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.