नोकिया का पहला एंड्रॉयड टैबलेट: 2K डिस्प्ले सपोर्ट के साथ भारत में T20 लॉन्च, शुरुआती कीमत 15499 रुपए
- Hindi News
- Tech auto
- Nokia T20 Tablet With 2K Display, Stereo Speakers Launched In India, Price Starts At Rs. 15,499
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
HMD ग्लोबल ने भारतीय बाजार में नोकिया T20 टैबलेट लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का पहला एंड्रॉयड टैबलेट भी है। इसमें 2K डिस्प्ले के साथ 8,200mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि इससे 15 घंटे तक वेब ब्राउजिंग कर पाएंगे। इस टैबलेट स्टीरियो स्पीकर भी मिलेंगे जो आपके वीडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे। कंपनी इस टैबलेट पर 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी दे रही है।
नोकिया T20 टैबलेट की कीमत
- इस टैबलेट को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें दो वाई-फाई और एक सिम वैरिएंट शामिल है। वाई-फाई के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज की कीमत 15,499 रुपए और 4GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,499 रुपए है। वहीं, इसके 4G मॉडल की कीमत 18,499 रुपए है।
- टैबलेट की बिक्री 2 नवंबर से शुरू होगी। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Nokia.com के साथ ऑफलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। यूरोप में इसके वाई-फाई मॉडल की शुरुआती कीमत 199 यूरो (करीब 17,200 रुपए) है।
नोकिया T20 का स्पेसिफिकेशंस
- ये टैबलेट एंड्रॉयड 11 पर रन करता है। इसमें 10.4-इंच 2K (2,000×1,200 पिक्सल) डिस्प्ले दिया है, जिसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T610 प्रोसेसर के साथ 4GB तक रैम दी है। सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल कैमरा और बैक में 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश भी मिलता है। टैबलेट में OZO प्लेबैक और स्टीरियो स्पीकर दिए हैं। इसमें डुअल माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर दिया है।
- टैबलेट में 32GB और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसमें 512GB तक का माइक्रो SD कार्ड भी इन्स्टॉल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE (ऑप्शनल) के साथ Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, USB Type-C और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। इसमें 8,200mAh बैटरी के साथ 15W फास्ट चार्जर मिलता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.