नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में आनंद का बेहतरीन खेल जारी: एक हफ्ते में दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन को दी मात, टॉप पर पहुंचे
- Hindi News
- Sports
- Defeated The World Champion For The Second Time A Week, Reached The Top Viswanathan Anand
स्पोर्ट्स15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय चेस ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद पिछले एक हफ्ते में वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को दो बार हरा चुके हैं। नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में इस जीत के साथ उन्होंने 10 अंक हासिल किए। वे अब तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने क्लासिकल वर्ग के पांचवे दौर में कार्लसन को आर्मगेडन (सडन डेथ बाजी) के साथ 50 चालों में हराया। इससे पहले 31 मई को वे इस ही टूर्नामेंट के ब्लिट्ज वर्ग के सातवें दौर में उनसे जीत चुके हैं। नियमित 40 चालों में ड्रॉ के बाद क्लासिकल वर्ग के इस मैच में आर्मगेडन खेला गया। क्लासिकल वर्ग में मैच ड्रॉ होने के बाद खिलाड़ियों को आर्मगेडन खेलना पड़ता है।
क्लासिकल वर्ग में आनंद ने फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव, बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव और चीन के हाओ वैंग से लगातार तीन बाजियां जीती थीं।
क्लासिकल वर्ग में तीन लगातार जीत
क्लासिकल वर्ग की शुरुआत में आनंद ने फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव, बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव और चीन के हाओ वैंग से लगातार तीन बाजियां जीती थीं। वहीं चौथे राउंड में उन्हें अमेरिका के वीजली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। कार्लसन 9.5 पॉइंट्स के साथ अभी भी दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। उन्होंने नीदरलैंड के अनीश गिरी से जीतकर तीन पॉइंट्स हासिल किए थे। इसके बाद वे आनंद से हारकर दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। टूर्नामेंट के क्लासिकल वर्ग में और चार राउंड होने बाकी हैं।
घरेलू खिलाड़ी आर्यन तिवारी को हराकर शुरू किया टूर्नामेंट
पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद ने घरेलू खिलाड़ी आर्यन तिवारी को हराकर नॉर्वे चेस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। इस टूर्नामेंट में चेस के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी शामिल होते हैं। आनंद की यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि हाल ही में हुए एक ऑनलाइन ब्लिट्ज टूर्नामेंट में भारत के युवा सेंसेशन आर प्रज्ञानंद भी वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन को हरा चुके हैं।
44वें चेस ओलंपियाड के लिहाज से अहम है आनंद की यह जीत
भारत में पहली बार होने वाले चेस ओलंपियाड के लिहाज से आनंद की जीत और जरूरी हो जाती है। 28 जुलाई से 10 अगस्त के बीच तमिलनाडु के महाबलीपुरम में 44वां चेस ओलिंपियाड होगा। अभी तक इसके लिए ओपन केटेगरी में 343 और महिला वर्ग में 187 देशों के खिलाड़ी रजिस्टर कर चुके हैं। इस टूर्नामेंट पर पूरी दुनिया की निगाहें रहती हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.