नॉइस की नई स्मार्टवॉच: इसमें 1.78-इंच का ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिलेगा, 60+ स्पोर्ट्स मोड और 100+ फ्लाउड फेस मिलेंगे
- Hindi News
- Tech auto
- Noise ColorFit Ultra 2 Smartwatch Launching On December 23; 1.78 inch Amoled Always On Display
नई दिल्ली5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नॉइस 23 दिसंबर को कलरफिट अल्ट्रा का अपग्रेड मॉडल लॉन्च कर रही है। नई वॉच में बेहतर हार्डवेयर और फीचर्स मिलेंगे। इसमें 1.78-इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। पुराने मॉडल में 1.75-इंच ट्रू-व्यू डिस्प्ले दिया था। खास बात है कि कलरफिट अल्ट्रा 2 में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिलेगा। एंड्रॉयड स्मार्टवॉच कैटेगरी में इसका डिस्प्ले साइज सबसे बड़ा होगा। एपल वॉच सीरीज 7 में 1.9-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है।
नॉइस कलरफिट अल्ट्रा 2 के फीचर्स
- इसमें 1.78-इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 368×448 पिक्स्ल होगा। इसका पिक्सल पर इंच डेनसिटी 326ppi होगी। ये ऑलवेज ऑन डिस्प्ले होगा, जिससे इसमें टाइम देखने के लिए कलाई को ऊपर उठाने या घुमाने की जरूरत नहीं होगी। वॉच में स्टेनलैस स्टील बॉडी दी गई है। इसे सिल्वर, ब्लैक और ग्लोडन कलर्स डायल में लॉन्च किया जा सकता है।
- इस वॉच में 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। इसमें साइकिलिंग, इनडोर स्पोर्ट्स, आउटडोर स्पोर्ट्स जैसी कैटेगरी होंगी। वॉच में हेल्थ से जुड़े कई फीचर्स भी दिए जाएंगे। जैसे ये आपकी नींद को ट्रैक करेगी। आपके ब्लड में ऑक्सीजन लेवल पर नजर रखेगी। हार्ट रेट को भी लगातार मॉनिटर करेगी। सभी हेल्थ फिटनेस के अलर्ट ऐप की मदद से स्मार्टफोन पर मिलते रहेंगे।
- ऐप में 100 से ज्यादा फ्लाउड फेस मिलेंगे। इनमें एनिमेटेड और कस्टमाइजे फेस शामिल होंगे। यानी आप डेली वॉच का फेस बदल पाएंगे। वहीं, खुद से तैयार किया गया फेस भी वॉच में लगा पाएंगे। वॉच में कई यूटिलिटी ऐप्स भी मिलेंगे। इसमें रिमायंडर, म्यूजिक, वर्ल्ड क्लॉक, स्टॉक्स, फ्लैश लाइट और कैलकुलेटर शामिल हैं। फिलहाल इसकी कीमत का अनाउंस नहीं हुआ है।
वाटरप्रूफ होगी, बैटरी बैकअप कम होगा
अभी कंपनी ने ये जानकारी शेयर नहीं की है कि इस वॉच में कितने mAh की बैटरी मिलेगी। हालांकि, इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले की वजह से बैटरी बैकअप कम हो सकता है। वैसे, कंपनी इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले को ऑन/ऑफ करने का फीचर भी दे सकती है। ये पुराने मॉडल की तरह वाटरप्रूफ होगी। इसे IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग मिलने की उम्मीद है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.