नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने करेंगे सरेंडर: 17 वर्षीय नाबालिग ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप, तब से थे फरार
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि वो 6 अक्टूबर को अपने देश नेपाल पहुंचेंगे और सरेंडर करेंगे। लामिछाने पर एक 17 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है। नाबालिग के शिकायत करने के बाद संदीप पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे, लेकिन अब उन्होंने नेपाल वापस लौटने का फैसला कर लिया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘गहरी उम्मीद और मजबूती के साथ मैं ये कंफर्म करता हूं कि मैं 6 अक्टूबर 2022 को अपने देश नेपाल पहुंचूंगा और खुद को नेपाल अथॉरिटी को सौंपकर मुझपर लगे झूठे इल्जामों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ूंगा।
मैं यहां फिर दोहराता हूं कि मैं निर्दोष हूं और मुझे अपने देश की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। मुझे देश की लॉ एन्फोर्समेंट अथॉरिटी, माननीय कोर्ट और उसके फेयर ट्रायल और निर्णय पर पूरा विश्वास है। मैं जल्द से जल्द न्याय मिलने की आशा करता हूं।
मेरे प्रिय शुभ चिंतकों मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं निर्दोष हूं और मैंने आपको गलत साबित नहीं किया है। मैं इस बुरी स्थिति से रिकवर कर चुका हूं और मैंने खुद को एक साजिश का शिकार और निर्दोष साबित करने की इस परीक्षा से गुजरने के लिए तैयार कर लिया है। मुझे विश्वास है कि मेरे खिलाफ लगे सभी झूठे आरोपों की सच्चाई समय के साथ सामने आएगी।’
क्या है पूरा मामला?
नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने पर दुष्कर्म के आरोप लगे थे। एक 17 साल की नाबालिग युवती ने उन पर आरोप लगाया था। मामले की जांच जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, काठमांडू में मेडिकल जांच के बाद लामिछाने पर मामला दर्ज किया था। उस समय लामिछाने नेपाल की ओर से केन्या में क्रिकेट खेल रहे थे। 22 साल के लामिछाने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से IPL में भी हिस्सा ले चुके हैं।
नेपाल पुलिस ने ली थी इंटरपोल से मदद
नेपाल पुलिस की रिक्वेस्ट पर इंटरपोल ने नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व संदीप लामिछाने के खिलाफ डिफ्यूजन नोटिस भी जारी किया था। शिकायत दर्ज होने के बाद से ही संदीप को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ रही थी और वे फरार थे।
IPL में ले चुके हैं 13 विकेट
संदीप लेग स्पिनर हैं। वे IPL खेलने वाले नेपाल के पहले खिलाड़ी भी थे। लामिछाने IPL के 9 मुकाबलों में 13 विकेट चटका चुके हैं। लामिछाने ने साल 2018 में दिल्ली की ओर से भारतीय लीग में डेब्यू किया था। दाएं हाथ के गेंदबाज 20 लाख के प्राइस पर बिके थे। 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में संदीप ने शानदार प्रदर्शन किया था। तब नेपाल की टीम वर्ल्ड कप के 8वें नंबर पर रही थी।
4 साल के इंटरनेशनल करियर में 23 टीमों से खेल चुके हैं
संदीप अपने 4 साल के इंटरनेशनल करियर में 23 टीमों से खेल चुके हैं। इसमें भारत, पाकिस्तान, नेपाल और ऑस्ट्रेलिया की लीग के अलावा दुनियाभर की लीगों का अहम हिस्सा है। संदीप ने अब तक नेपाल के लिए 30 वनडे और 44 टी-20 खेले हैं। 30 वनडे में उनके नाम 69 विकेट और 44 टी-20 इंटरनेशनल में 85 विकेट हैं।
136 टी-20 में 193 विकेट ले चुके हैं
अलग-अलग लीग और टूर्नामेंट में संदीप ने दुनियाभर की लीगों को मिलाकर कुल 136 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 193 विकेट चटकाए हैं। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीन विकेट और लिस्ट-ए में उनके नाम 115 विकेट हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.