- Hindi News
- Sports
- Neeraj Chopra Creates History Again, Becomes India’s First Ever Track And Field World No.1 World Athletics.
दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यह फोटो इस महीने 5 मई की है। नीरज ने दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था।
टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा वर्ल्ड के नंबर-वन जेवेलिन थ्रोअर बन गए हैं। वह देश के पहले एथलीट हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। सोमवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन की ओर से रैंकिंग जारी की गई। नीरज 1455 अंकों के साथ नंबर वन पर काबिज हुए । उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन ग्रेनाडा के एंडर्सन पीटर्स को 22 अंकों से पीछे छोड़ा।
इस महीने 5 मई को दोहा डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीता।
8 महीने से वर्ल्ड नंबर पर-दो पर थे काबिज
नीरज 30 अगस्त, 2022 से वर्ल्ड नंबर दो पर थे। जबकि पीटर्स अब तक नंबर एक जेवेलिन थ्रोअर बने हुए थे। वहीं इस महीने 5 मई को दोहा में हुए डायमंग लीग में नीरज ने 88.67 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था। जबकि वर्ल्ड नंबर वन एंडर्सन पीटर्स 85.88 मीटर फेंकर तीसरे स्थान पर रहे थें। टोक्यो ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट जाकूब बादलेच दूसरे स्थान पर रहे थे।
पाकिस्तान के नदीम 5वें स्थान पर रहे
वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान के थ्रोअर अरशद नदीम पांचवें स्थान पर रहे। नदीम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। इसमें नीरज चोपड़ा चोट की वजह से भाग नहीं ले पाए थे। वहीं भारत के रोहित यादव 15वें और डीपी मनु 17वें स्थान पर रहकर टॉप-20 में शामिल हैं।
फ्रांस में अपने खिताब को डिफेंड करने की चाहत
भारतीय भाला फेंक एथलीट एशियाई खेलों के भी मौजूदा चैंपियन हैं। उन्होंने इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित 2018 एशियाई खेल में गोल्ड मेडल जीता था। वे इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियाई खेलों में अपने ख़िताब को डिफेंड करना चाहेंगे।
नीरज चोपड़ा ने पिछले साल यूएसए के यूजीन में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था और 19 से 27 अगस्त तक हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाली 2023 संस्करण में एक बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
पुरुषों के भाला फेंक में भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले नीरज चोपड़ा ने चोट के कारण पिछले साल ज्यूरिख मीट के बाद से प्रतिस्पर्धा नहीं की है। अगले साल होने वाले पेरिस 2024 ओलिंपिक के मद्देनजर, 2023 का सीजन 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा के लिए महत्वपूर्ण होगा। वे फ्रांस में अपने ओलिंपिक खिताब को डिफेंड करना चाहेंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.